• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे स्कूल में जन्माष्टमी पर कराया संस्कृति से परिचय

Aug 31, 2021
MJ School celebrates Janmashtami

भिलाई। एमजे स्कूल आर्य नगर कोहका में जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को उनकी संस्कृति से अवगत कराया गया। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने श्रीकृष्ण का स्वांग भर कर अपनी प्रविष्टियां भेजीं जिसपर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।स्कूल की प्राचार्य मुनमुन चटर्जी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को भारत में मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों एवं पर्वों की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी गई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की कथा एवं महत्व से उन्हें अवगत कराया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित कराने के साथ ही उन्हें अपसंस्कृति से दूर रखना भी था।
स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को रिटर्न गिफ्ट में सैनीटाइजर तथा मास्क प्रदान किया गया। स्कूल की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने कार्यक्रम की आयोजन समिति को बधाई देते हुए इसे बच्चों के साथ साथ उनके पालकों के लिए भी अत्यंत उपयोगी बताया।

Leave a Reply