• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य कालेज में एडवांस प्रोग्रामिंग पर कार्यशाला

Aug 31, 2021
Workshop on Advanced Programming

भिलाई। कंप्यूटर विभाग द्वारा एडवांस प्रोग्रामिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन 16 अगस्त से किया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन कंप्यूटर विभाग, आइक्यूएसी सेल एवं एमओयू पार्टनर एनियन सॉफ्टेक, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस कार्यशाला को दो माड्यूल में बाटा गया था- फ्रंट एंड डेवलपमेंट एवं एथिकल हैकिंग। वर्कशॉप के मुख्य वक्ता संजय सिंह परिहार, सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर एनियन सॉफ्टवेयर, रायपुर ने एचटीएमएल, सीएसएस, बूटस्ट्रैप के बारे में बताया एवं एथिकल हैकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के 238 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया एवं विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थी( शासकीय डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज डोंगरगांव, दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, आरसीएस सुराना कॉलेज) भी शामिल हुए थे। विद्यार्थियों ने कार्यशाला के अंत में प्रश्न पूछा जिसका हमारे मुख्य वक्ता ने बहुत ही सरल व रोचक तरीके से उत्तर दिया।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने इस कार्यशाला की सराहना करते हुए एवं शुभकामना देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का टेक्निकल स्किल्स बढ़ता है उन्हें रोजगारमुखी जानकारी मिलती है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं इस कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में फ्रंट एंड डेवलपमेंट एवं एथिकल हैकिंग काफी महत्वपूर्ण है यह विषय विद्यार्थियों के रोजगार हेतु काफी सहायक सिद्ध होगा। विभाग के विभागाध्यक्ष ठाकुर देवराज सिंह ने अंत में एनियन सॉफ्टेक रायपुर व सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर देवराज सिंह विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विभाग , सहसंयोजक  श्रीमती पूनम यादव व कविता कुशवाहा सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर विभाग थे।

 

Leave a Reply