• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शरीर सौष्ठव में सुप्रीति को सिल्वर व अशोक को कांस्य पदक

Mar 27, 2022
Supriti and Ashok of CG bag medals in national body building

भिलाई। 11वीं फैडरेशन कप नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2022 के सीनियर महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की सुप्रीति आचार्जी ने सिल्वर मैडल एवं पुरूष वर्ग में 65 कि.ग्रा. वर्ग में छत्तीसगढ़ के अशोक बेहरा ने कांस्य पदक हासिल किया है। 11 से 13 मार्च तक गंगटोक सिक्कीम में आयोजित इस स्पर्धा में 32 राज्यों, 8 स्पोर्टस बोर्ड के 450 खिलाड़ी व 150 अधिकारी वर्ग ने शिरकत की थी।


इंडियन बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन के आयोजक सचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह ने बताया कि, 11वीं फैडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2022 छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों के लिए उपलब्धि भरा रहा है। इस स्पर्धा में महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही दुर्ग की सुप्रीति आचार्जी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कड़े संघर्ष में सिल्वर मैडल हासिल करने का गौरव हासिल किया है। वहीं इस वर्ग में स्वर्ण पदक हरियाणा की गीता सैनी को मिला जबकि, कांस्य पदक पर मणिपुर की करिश्मा एवं उत्तराखंड के प्रतिभा थपलियाल ने चौथा एवं दिल्ली की नंदिता रावत ने 5वाँ स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार पुरूष वर्ग के 65 कि.ग्रा. वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे कोरिया के अशोक बेहरा ने कांस्य पदक हासिल किया है। इस वर्ग में स्वर्ण पदक पंजाब के प्रदीप कुमा वर्मा को मिला है जबकि, उड़ीसा के सशांक शेखर साहू को रजत पदक, महाराष्ट्र के संदीप एन सावले को चौथा स्थान एवं तामिलनाडु के इ. निशांत को पाँचवाँ स्थान पर संतोष करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश से महिला एवं पुरूष वर्ग में 10 खिलाड़ी, 4 अधिकारियों ने स्पर्धा में भाग लिया। टीम के कोच एवं मैनेजर नाहिद अख्तर, अंतराष्ट्रीय जज महेन्द्र टेकाम, राष्ट्रीय जज बी. राजशेखर राव टीम के साथ उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश के बॉडी बिल्डर्स खिलाडिय़ों के शानदान उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, महासचिव अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है।

Leave a Reply