• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गुरूपूर्णिमा पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश से यह कहा

Jul 13, 2022
What did PM Modi say on Gurupurnima

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ट्वीट कर देश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उन सभी अनुकरणीय गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है, जिन्होंने हमें प्रेरित किया, हमें मार्ग दिखाया और हमें जीवन के बारे में इतना कुछ सिखाया। साथ ही उन्होंने देश वासियों से कहा कि यदि किसो की फ्री का राशन नहीं मिल रहा है तो वे सीधे ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। राशन उनके घर पहुंचा कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लगातार देश के गरीब परिवारों के लिए ‘पीएम गरीब कल्याण योजना’ की शुरुआत की गई। इस योजना का लाभ देश के सभी गरीब परिवारों को अभी तक मिल रहा है, देश के सभी राशन कार्ड धारी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ आधार कार्ड के द्वारा भी उठाया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आषाढ़ पूर्णिमा’ की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बधाई। हम भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को याद करते हुए, एक न्यायपूर्ण तथा करुणामय समाज के उनके प्रबुद्ध दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।’

Leave a Reply