• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कान्फ्लूएंस कालेज में एलुमनाई मीट ; साझा किए अनुभव

Nov 22, 2022
Alumnii meet in Confluence College

राजनांदगांव. कॉन्फ्लुएस कालेज की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे के निर्देशन एवं भूतपूर्व छात्र एसोसिएशन के संयोजक प्रो.विजय मानिकपुरी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई. पूर्व विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने अनुभव, विचार एवं स्मृति साझा किया गया. प्रो.विजय मानिकपुरी ने बताया कि NAAC टीम के दौरे के पूर्व महाविद्यालय की तैयारी के लिए आवश्यक चर्चा एवं सहयोग, सहमति के लिए भूतपूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया. अनुभव, विचारों का आदान प्रदान किया गया. पूर्व छात्र जागृत सोनकर द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करके सुझाव दिया गया. वतन राजपूत ने कहा कि कैरियर एवं गाइडेंस जैसे प्रभावशाली शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए. धूलेश्वर साहू ने विद्यार्थियों के लिए संगोष्ठी एवं खेलकूद जैसे अवसर प्रदान करने पर विचार प्रस्तुत किए. वीरेंद्र उसेंडी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा जागरूकता शिविर के आयोजनों पर जोर दिया. हर्षदीप ने कार्यशाला एवं सम्मेलन आयोजन पर अपनी बात रखी. सरस्वती सोनकर द्वारा विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने एवं प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधी विचार प्रस्तुत किए. साक्षी जैन एवं आभा प्रजापति ने अपने अध्ययन के दौरान के स्मृतियों को साझा किया. महाविद्यालय में विद्यार्थियों के रूप में और पूर्व विद्यार्थी होने के अहसास पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभव एवं अपने समय को स्मरण करते हुए आनंद एवं गौरव का क्षण बताया भूतपूर्व छात्र बैठक में प्रीति इंदौरकर( विभागअध्यक्ष) शिक्षा, मंजूलता साहू (आइक्यूएसी प्रभारी), राधे लाल देवांगन, धनंजय साहू, ममता साहू सहित प्राध्यापक गण एवं भूतपूर्व छात्रों की उपस्थिति मैं आगामी बैठक हेतु योजना तैयार किया गया.

Leave a Reply