• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण एवं दौड़ का आयोजन

Nov 1, 2022
Girls college students run for unity

दुर्ग. शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फाॅर युनिटी’ एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस के अन्तर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को ‘राष्ट्रीय एकता’ की शपथ दिलाई गई. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े, डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव ने एकता दौड़ का मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि – लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘रन फाॅर युनिटी’ का आयोजन किया जाता है. जिसका उद्देश्य है, नागरिकों को एकता एवं भाईचारे का संदेश पहुँचाना. राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने ‘रन फाॅर युनिटी’ के अंतर्गत मालवीय नगर चौक से महाविद्यालय प्रांगण तक दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.  इस अवसर पर बड़ी संख्या में रासेयो की स्वयं सेवक उपस्थित थीं. नम्रता बंजारे, श्वेता साहू, शिवानी का विशेष सहयोग रहा.

Leave a Reply