• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता और अखंडता की शपथ

Nov 1, 2022
National Unity Day SSSSMV

भिलाई। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एनएसएस नोडल अधिकारी संयुक्ता पाढ़ी के निर्देशन में महाविद्यालय प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई. प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि सरदार पटेल एक अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे जिन्होंने देश को एकजुट करने का कार्य किया. देश की अखंडता और एकता की दिशा में उनके योगदान के कारण ही उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा दी गयी. हमें उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए.
प्राचार्य ने इस अवसर पर राष्ट्र की एकता,अखंडता, सत्य निष्ठा तथा देश के आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई. मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद थे तथा उन्होंने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई.
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओ ने सुबह 7:30 बजे से महाविद्यालय के मुख्य गेट से सेक्टर 8 चौक तक दौड़ लगाई. वल्लभ भाई पटेल की जीवनी तथा देश की एकता एवं अखंडता पर आधारित घटनाक्रमों को विद्यालयों तथा महाविद्यालय में प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया.

Leave a Reply