• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” एवं शपथ ग्रहण

Nov 1, 2022
Run for Unity in SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव एवं उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा द्वारा झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया. महाविद्यालय से शुभम के मांर्ट तक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा दौड़ लगाई गई.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है इस संबंध में स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और 560 रियासतों से भारत के एकीकरण के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वह स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ स्वयंसेवकों एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा ली गई. इस कार्यक्रम में 50 स्वयंसेवकों एवं 42 महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दी .इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पा कुलकर्णी द्वारा किया गया.

Leave a Reply