• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

लायंस पिनाकल की “मिशन जिन्दगी”, अस्पताल में खोला मेडिसिन बैंक

Nov 16, 2022
Lions club pinnacle opens medicine bank in Charitable Hospital

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा मिशन जिन्दगी के तहत अनेक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधाकारिक यात्रा के दौरान क्लब ने बंगाली समाज को शव फ्रीजर प्रदान करने के साथ नेहरू नगर गुरुद्वारे के अस्पताल को मेडिसिन बैंक की सौगात दी. क्लब ने हाईटेक अस्पताल में भी रीडिंग कार्नर प्रारंभ किया है. क्लब का यह स्थायी प्रोजेक्ट है जिसके तहत वे जरूरतमंद रोगियों की अलग अलग तरह की सेवा कर रहे हैं.

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एमजेएफ दिलीप भंडारी 12 नवम्बर को लायंस क्लब भिलाई पिनाकल की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे. डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन लायन विजय अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी सर्विस लायन नितिन सलूजा भी उनके साथ थे. सुबह गुरुद्वारा नेहरू नगर में लायन गवर्नर दिलीप भंडारी के हाथों से बंगाली सभा को डेड बॉडी फ्रीजर प्रदान किया गया. उन्होंने क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट पिनाकल मेडिसिन बैंक का शुभारंभ भी किया.

प्रेसीडेंट लायन मीना सिंग ने बताया कि क्लब द्वारा गुरुद्वारा चिकित्सा केंद्र को साल भर मेडिसिन सहयोग दिया जाएगा. चार्टर प्रेसीडेंट विभा भुटानी के आतिथ्य में बीओडी मीटिंग का आयोजन किया गया. क्लब ने इसके बाद कालीबाड़ी, स्मृति नगर को एक वाटर कूलर और हाइटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में रीडिंग कार्नर का शुभारंभ गवर्नर के करकमलों द्वारा कराया गया.

लायन विभा भुटानी ने पिनाकल हेल्थ सेंटर में एक नए परमानेंट प्रोजेक्ट “मिशन जिंदगी” के बारे में बताया. इसके तहत जरूरतमंदों को व्हील चेयर, वॉकर, स्टिक, आर्टिफिशियल लिंब प्रदान किये जाएंगे. परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत दस जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया. पाँच सौ लोगों को फ्री आटा वितरण में लायन गवर्नर, सीएसए लायन विजय अग्रवाल एवं सीएसएस लायन नितिन सलूजा ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

जनरल बॉडी मीटिंग का शुभारंभ लायन सुनीता अग्रवाल द्वारा ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ. अध्यक्ष मीना सिंह ने स्वागत भाषण दिया एवं सचिव प्रिया  रस्तोगी ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा. कोषाध्यक्ष शालिनी सोनी ने बजट प्रतिवेदन दिया. नए सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई. लायन उर्मिला टावरी ने गवर्नर का परिचय दिया. पास्ट प्रेसिडेंट रश्मि लाखोटिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन वाईस प्रेसीडेंट लायन अंजू अग्रवाल  ने किया. कार्यक्रम में पास्ट प्रेसीडेंट संध्या अग्रवाल, सरिता राठौर, नम्रता चाने, मीरा शर्मा, नीलिमा दीक्षित, डॉ. वैशाली भगत, रेविका बेदी, रुपाली पालित, उर्मिला टावरी, नंदिनी हिवसे, सिव्या वीरवानी, रश्मि गेडाम, अंजना श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply