• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हायर सेकंडरी पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब ये विषय भी शामिल

Dec 27, 2022
CGBSE adds professional courses in 12th Board

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकण्डरी के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है. अब विद्यार्थी 11वीं-12वीं में एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम चुन सकेंगे. इसके लिए दस व्यावसायिक पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं. यह व्यवस्था अगले शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद सीजीबोर्ड के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ेगा. इस पाठ्यक्रम के लिए जगह बनाने भाषा का एक पर्चा कम कर दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2023-24 से बारहवीं बोर्ड में केवल एक ही भाषा परीक्षा होगी. यह भाषा हिन्दी, अंग्रेजी अथवा संस्कृत हो सकती है. विद्यार्थी एक और वैकल्पिक भाषा चुन सकते हैं. इसके लिए हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, तमिल, मलयालम और उड़िया भाषाएं उपलब्ध रहेंगी. वैकल्पिक भाषा का अंक रिजल्ट में नहीं जुड़ेगा.
हटाए गए विषय के स्थान पर दस व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है. इनमें रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्यूरेंस, ब्यूटी एंड वैलनेस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर जैसे विषयों को शामिल किया गया है.

Leave a Reply