• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ देशपांडे को वल्र्ड रिकार्ड पीएचडी

Apr 9, 2015

alpana deshpandeभिलाई। वल्र्ड रिकार्ड युनिवर्सिटी फरीदाबाद इंडिया के 8वें दीक्षांत समारोह में डॉ.खूबचंद बघेल शास. स्नाकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई 3 में सहा. प्रा. गृह विज्ञान डॉ. श्रीमती अल्पना देशपांडे को ‘लार्जेस्ट कलेक्शन ऑफ हेन्डमेड ग्रीटिंग कार्डस’ के लिए पीएचडी प्रदान किया गया। वियतनाम एकेडमी ऑफ सांइस एवं टेक्नोलोजी और क्रियेटीविटी के अध्यक्ष डॉ. हवांग क्वांग थुवान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। एडिटर इन चीफ वियतनाम बुक ऑफ रिकार्डस मि. ट्रान टॉग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जुलिया एवं वल्र्ड रिकार्ड युनिवर्सिटी फरीदाबाद की इंडिया हेड रचना शर्मा विशेष अतिथि थी। वल्र्ड रिकार्ड युनिसर्विटी भारत, एशिया, चीन, नेपाल एवं वियतनाम के वल्र्ड रिकार्ड होल्डर को संयुक्त रूप से पीएचडी की डिग्री प्रदान करती है। इस अवसर पर 30 लोगों को पीएचडी प्रदान की गई।

Leave a Reply