• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मध्यप्रदेश में बीमा चिकित्सकों की भर्ती

Apr 12, 2015

doctor appointmentभोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बीमा चिकित्सक / सहायक शल्य चिकित्सक के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत एमबीबीएस या समकक्ष और भारतीय चिकित्सा परिषद से पंजीकृत अभ्यर्थी होना आवश्यक है। विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2016 से की जाएगी। इन पदों पर चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 15,600- 39,100 रुपये और ग्रेड पे 5,400 रुपये देय होंगे। इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई भत्ता एव अन्य भत्ते भी देय होंगे।
विज्ञापित पदों के लिए आवेदन दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में आवेदक को आॅनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया को निर्देशों के अनुसार पूरा करें।
दूसरे चरण में आॅनलाइन आवेदन करने के बाद पंजीकृत आवेदन पत्र को दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ आयोग के कार्यालय में 11 मई, 2015 तक भेजें। आॅनलाइन आवेदन के बाद आवेदन पत्र को दस्तावेजों के साथ कार्यालय न पहुंचने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा। आॅनलाइन आवेदन करने एवं आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक एमपीएससी की वेबसाइट http://www.mppsc.nic..in/ATTACHMENTS_FILES/ADVERTISEMENTS_OPTION/REQRUITMENT%20_2015RECRUITMENT%20ADVERTISMENT%20NO_01_CHAYAN_2015_26-03-2015_POST%20OF%20INS_MED_OFF_ASS_SURGEON_26-3-15.pdf पर लॉग आॅन करें।

Leave a Reply