• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कठपुतलियों ने दी आदर्श जीवन की सीख

Feb 15, 2017

Kathputli-Kiran-Moitraभिलाई। वैलेन्टाइन डे के अवसर पर प्रबुद्ध नागरिक मञ्च एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वावधान में मातृ-पितृ दिवस का आयोजन किया गया। मैत्रीबाग में हुए इस कार्यक्रम में कठपुतलियों के माध्यम से आदर्श भारतीय जीवन की सीख दी गई। कठपुतलियों ने बाल मजदूरी, शिक्षा, बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ, माता पिता एवं गुरू का सम्मान, नशाखोरी बंद करने का संदेश दिया। कठपुतलियों का यह प्रदर्शन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कठपुतली कलाकार एवं शिक्षा के लिए कठपुतली, कठपुतली एवं नाट्यकला मंच की सचिव किरण मोइत्रा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। kiran-moitra-puppetइसमें दो तरह की कठपुतलियों का उपयोग किया गया। एक तरफ जहां मंच पर समूह में कठपुतलियों ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर नृत्य के माध्यम से संदेश दिया वहीं दूसरी तरफ 8 फुट ऊंची 40 किलो की कठपुतलियों ने लॉन पर ही नृत्य किया। मैत्रीबाग के चिडिय़ाघर के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने सपरिवार शिरकत की। शाम को सिविक सेंटर अर्जुनरथ से चौपाटी तक रोड शो हुआ। उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी, आत्माराम साहू, रिंकी अग्रवाल, बी.सुग्रीव, राजेश चौधरी, प्रहलाद दुबे, राकेश तम्बोली सतीश जैन, बाल संरक्षण अधिकारी सुरेन्द्र कौशिक, शोभना परहाड, माया यादव, पुनम शुक्ला, संजीत सोनी, बबलू विस्वास, कपिल देव, शुभम माहोरे, नवीन कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply