• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Under25.club ने बदली Startups की दिशा

Feb 20, 2017

entrepreneurshipबेंगलुरू। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने 2014 में अंडर 25 स्टार्टअप समिट का आयोजन किया। वे उन युवा उद्यमियों को एक मंच पर लाना चाहते थे जो किसी न किसी कारण अपने स्टार्टअप को मझधार में छोडऩे के लिए विवश होते थे। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के ये दो छात्र थे एंटॉन फिलिप और श्रेयांस जैन। इन्होंने देखा कि हर साल कुछ युवा इनोवेटिव आइडियाज के साथ स्वयं का काम शुरू करते हैं पर बहुत कम लोग इसे जीवित रख पाते हैं। कभी वित्त, कभी प्रबंधन, कभी विपणन की समस्या से जूझते हुए इनका अंत हो जाता है। जबकि कुछ स्टार्टअप्स खूब सफल होते हैं। इन सबको एक मंच पर लाकर, इनकी समस्याओं को साझा करने और सुझावों का आदान प्रदान करने के लिए उन्होंने क्लब की स्थापना की। उनके प्रयासों पर कंस्ट्रक्ट फेस्टिवल के आयोजकों की नजर पड़ी। उन्हें यह बहुत काम का लगा। उन्होंने उनका विशेष जिक्र किया। इससे उनका हौसला बढ़ा और उन्होंने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की ठान ली। इसके साथ ही हुआ अंडर25.क्लब की स्थापना। इस वेबसाइट पर 25 वर्ष से कम उम्र के 116 एन्टरप्रीनियर्स की चर्चा की गई है। इनकी स्टोरी से प्रेरित होकर आज हजारों युवा अपने स्टार्टअप्स को बेहतर ढंग से प्लान और इमप्लिमेंट कर पा रहे हैं। इस ग्रुप का जिक्र हाल ही में संतोष रूंगटा ग्रुप में आयोजित मेगा एचआर कान्क्लेव में एचआर विशेषज्ञों ने किया।

Leave a Reply