• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शूटिंग में बाल-बाल बचे योगेश अग्रवाल, वरना लग जाती सचमुच की फांसी

Jun 6, 2018

रुद्री। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नामचीन अभिनेता योगेश अग्रवाल को सचमुच की फांसी लग जाती पर वे बाल-बाल बच गए। फिल्म के एक सीन में किसान बने योगेश अपनी पत्नी के साथ पेड़ से फांसी लगाते हैं। एकाएक उन्हें सपोर्ट करने वाला हार्नेस खुल जाता है और एक झटके के साथ उन्हें फांसी लग जाती है। वे किसी तरह फांसी वाली साड़ी का सपोर्ट लेने की कोशिश करते हैं। इस बीच स्पॉट बायज, लाइट्स मैन और सहयोगी कलाकार तत्काल उन्हें थाम लेते हैं।रुद्री। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नामचीन अभिनेता योगेश अग्रवाल को सचमुच की फांसी लग जाती पर वे बाल-बाल बच गए। फिल्म के एक सीन में किसान बने योगेश अपनी पत्नी के साथ पेड़ से फांसी लगाते हैं। एकाएक उन्हें सपोर्ट करने वाला हार्नेस खुल जाता है और एक झटके के साथ उन्हें फांसी लग जाती है। वे किसी तरह फांसी वाली साड़ी का सपोर्ट लेने की कोशिश करते हैं। इस बीच स्पॉट बायज, लाइट्स मैन और सहयोगी कलाकार तत्काल उन्हें थाम लेते हैं। इस झटके से न केवल उनकी गर्दन पर निशान पड़ जाता है बल्कि वे गले में कुछ खिंचाव सा महसूस करते हैं। उन्हें तत्काल मेडिकल हेल्प के लिए रवाना कर दिया जाता है। उनकी साथी अभिनेत्री चंचल साहू को भी यह झटका महसूस होता है। योगेश फिलहाल खतरे से बाहर हैं और जल्द ही शूटिंग पर लौटने का इरादा रखते हैं। उन्होंने कहा कि ‘खतरा तो जीवन के पग-पग पर है पर आपके अपनों की चाहत और बड़ों का आशीर्वाद आपको इनसे सुरक्षित निकाल ले जाता है।’   उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘अतरंगी’ की शूटिंग गंगरेल और रुद्री के आसपास के इलाकों में हो रही है। योगेश अग्रवाल और चंचल साहू इसकी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply