• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंदु आईटी स्कूल के सार्इं मंदिर का स्थापना दिवस 15 को

Jul 11, 2018

Indu IT Sai Mandirभिलाई। इंदु आईटी स्कूल के पास श्री साई दरबार की स्थापना के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर संचालक श्री साई बाबा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष एस एम उमक ने बताया कि 15 जुलाई शनिवार को सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक भंडारा प्रसाद रहेगा। कार्यक्रम का आरंभ प्रात 6.40 बजे श्री साई बाबा की काकड़ आरती के साथ होगा। पश्चात श्री साई बाबा का मंगल स्नान एवं फिर श्री शंकर भगवान, श्री हनुमान जी तथा श्री दत्तात्रेय भगवान का मंगल स्नान होगा। दोपहर 12 बजे श्री साई बाबा की मध्यान्ह आरती होगी। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक भजन कीर्तन होगा। दोपहर साड़े तीन बजे से शाम 6.30 तक श्री ज्ञान भक्ति मानस मंडली द्वारा भजन प्रस्तुति होगी। सायंकाल सात बजे श्री साई बाबा की धूप आरती होगी। रात्रि 9 बजे शेज आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। मंदिर प्रबंधन समिति का आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या मे भक्त उपस्थित होकर श्री साई बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Leave a Reply