• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शारदा विद्यालय में वन महोत्सव : हरियाली देती जीवन का संदेश

Jul 16, 2018

Sharda Vidyalaya Bhilaiभिलाई। शारदा विद्यालय, रिसाली में वन महोत्सव भविष्य के शुभ संकल्प के साथ मनाया गया। धरती के सुरक्षा कवच को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शकुंतला ग्रुप आॅफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी विपिन ओझा, प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेशन शकुंतला विद्यालय एस.एस. गौतम, मैनेजर ममता ओझा, एग्जिक्यूटिव विभोर ओझा, प्रिंसिपल गजेन्द्र भोई सहित उक्त दिन पर जिन विद्यार्थियों का जन्मदिन था एवं हेड गर्ल, हैड बॉय ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों ने नाटक, गीत, काव्यपाठ की आकर्षक प्रस्तुति दी। औषधीय पौधों के विषय में भी जानकारी दी गई। विद्यार्थी रमाकान्त साहू ने पेड़ की व्यथा को शब्द दिए। प्रायमरी विंग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पेड़ की सुरक्षा सम्बन्धी लघु नाटिका ने सभी को पेड़ो के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन जीवन सुरक्षा की शपथ तथा राष्ट्रगान से हुआ।
विद्यालय डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राणिजीवन में पेड़ के महत्व तथा अनादिकाल से मनुष्य की वृक्ष पर निर्भरता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य गजेंद्र भोई ने भी विद्यार्थियों को पेड़ो के कटने से होने वाली हानियों के विषय में बताया तथा उनके उचित रख – रखाव की जानकारी भी दी। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह तथा किड्स इंचार्ज पूजा बब्बर ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply