• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

समाजशास्त्र विभाग एवं एनसीसी की गर्ल्स ने चलाया डेंगू भगाओे अभियान

Aug 19, 2018

VYT PG College Durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत के निर्देशानुसार एवं कैप्टन सपना शर्मा सारस्वत के नेतृत्व में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. की गर्ल्स ने वार्ड नं. – 47 में 10 अगस्त को डेंगू भगाओ अभियान चलाया जिसमें डेंगू से बचने के उपाय, डेंगू के लक्षण रोकथाम के बारे में बताया और छात्र-छात्राओं ने डेंगू मच्छर एडीज इजिसी की पहचान अपने स्मार्टफोन के जरिये फोटो दिखाकर कराई। Science College Durgडोर टू डोर डेंगू भगाओ अभियांन के तहत छात्र-छात्राओं ने 207 घरों में संपर्क कर लोगों को कुलर के पानी को बाहर फेंकने के लिए जागरूक किया और मकान नं.- 44, 443, 466, बी.ए.पी. 18 में तेज बुखार के लक्षण पाए गये जिन्हें तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर उपचार हेतु सलाह दी गई डेंगू भगाओ अभियान के दौरान एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र राजन राजपूत एवं राजकुमार ने वार्ड- 47 में रूके हुए पानी एवं कचरे की साफ-सफाई पर समूह सम्मेलन करके जागरूक किया।
इस अभियान में 32 छात्र-छात्राएं एवं कैप्टन सपना शर्मा सारस्वत ने भागीदारी की।

Leave a Reply