• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय के पीटीए मीटिंग में लिबास की गरिमा पर चर्चा

Aug 5, 2018

SSSMV PTA Meetingभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में शिक्षक पालक मीटिंग का आयोजन किया गया। विशेषत: यह आयोजन प्रथमवर्ष के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के पालकों हेतु किया गया जिससे नवप्रवेशी विद्यार्थियों के समायोजन संबंधी कठिनाइयों को जाना जा सके। पालक संघ प्रभारी डॉ. रजनी मुदलियार ने पालकों का स्वागत किया व मीटिंग के एजेंडा पर प्रकाश डाला।
विद्यार्थियों के हित के लिये विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति अनुशासन, व वेशभूषा, शैक्षणिक क्रियाकलापों में विद्यार्थियों की भागीदारी इंडेक्शन प्रोग्राम व इन्टरनल एक्जाम के बारे में जानकारी देना आदि रखें गये। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों गरिमामयी वेशभूषा में आने व अनुशासन बनाये रखने में सहायत करने के लिये पालकों को सहयोग करने का अनुरोध किया।
पालकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा विद्यार्थियों के लिय ड्रेस कोड नहीं होना चाहिए परन्तु सादगी पूर्ण वेशभूषा में महाविद्यालय आने के लिये प्रेरित करेंगें साथ ही शैक्षणिक व अशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करेंगे इससे विद्यार्थियों का व्यक्त्तिव विकास होता है। मोबाईल क्लास में नहीं चालू करना है इस पर सहमती बनी। श्रीमती ज्योति बिश्वाल, श्रवण द्विवेदी, सिद्धार्थ पांडेय, के.वी. लक्ष्मी, ए. अमित, जी. प्रसाद राव, राजपाल सिंग, रमेश कुमार साहू, श्रीमती सरोज, ललिता साहू, श्रीमती मंजू बंसल, आर.के. अहीर, राज शर्मा आदि मीटिंग में उपस्थित हुये। कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. अजीता सजीत, डॉ. ज्योति उपाध्याय, स.प्रा. मीना मिश्रा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक-प्राध्यापिकायें उपस्थित हुये।

Leave a Reply