• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल कॉलेज द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

Jul 26, 2019

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप के रूंगटा डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा अमर बाबा दीप सिंग जी नदी गुरूद्वारे दुर्ग में आम जन एवं दर्शनार्थियों के लिए निशुल्क दंत रोग परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले लोगों के मुख की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। रूंगटा डेंटल की टीम द्वारा समय समय पर विद्यालयों, गांवों तथा धार्मिक स्थलों में ऐसे आयोजन किये जाते हैं।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप के रूंगटा डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा अमर बाबा दीप सिंग जी नदी गुरूद्वारे दुर्ग में आम जन एवं दर्शनार्थियों के लिए निशुल्क दंत रोग परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले लोगों के मुख की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। रूंगटा डेंटल की टीम द्वारा समय समय पर विद्यालयों, गांवों तथा धार्मिक स्थलों में ऐसे आयोजन किये जाते हैं।उपरोक्त शिविर का आयोजन सेवादार हरजिंदर सिंह एवं रूंगटा डेंटल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में गुरुद्वारा प्रांगण में ही किया गया। ज्ञात हो की दिन रविवार को सिख समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में गुरुद्वारा दर्शन हेतु, दुर्ग जिले के साथ ही साथ आस पास के जिलों से भी आते हैं। विगत कई वर्षों से रूंगटा डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री की कुशल डॉक्टरों की टीम दंत रोगो के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा आम जन मानस तक दंत चिकित्सकीय सुविधा का लाभ पहुंचने हेतु निरंतर निशुल्क शिविरों का आयोजन करती रहती है। धार्मिक स्थल जिसमे की मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा तथा गिरिजा घर ऐसी जगहे होती है, जहाँ हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में दूर दराज से भी पहुँचते हैं। और यह स्थल लोगो तक दंत रोगो के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काफी हद तक उपयुक्त है। केम्प में चेकअप करवाने वाले मरीजों की विस्तार पूर्वक मुख जाँच की गई, तथा सभी को उचित परामर्श तथा दवाईया वितरित की गई। मुख्य रूप से मरीजों में पायरिया, दांतो में सड़न तथा हिलते दांतो की शिकायत पाई गई। इन सभी मरीजों को कैम्प स्थल पर इलाज उपलब्ध करवाया गया। जिन मरीजों को स्थल पर इलाज न दिया जा सका, उन्हें कैम्प कार्ड वितरित किया गया, जिसके माध्यम से वे कोहका स्थित रूंगटा डेंटल हॉस्पीटल में न्यूनतम दरों पर अपने सारे दंत रोगो का इलाज करवा सकेंगे। शिविर में डॉ. राम तिवारी के नेतृत्व में डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. पामल बोरकर, डॉ. नवनीत, डॉ. इफक्त, डॉ. सुमित, डॉ. समरीन कातिमा, डॉ. वेंकट नारायण सिंह तथा डॉ. आयुष ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply