• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कौन बनेगा साइंटिस्ट : माइलस्टोन में साइंस कार्निवाल का आयोजन आज

Oct 23, 2019

भिलाई। साइंस के प्रति बच्चों में रुझान पैदा करने एवं उसे सरल बनाने के उद्देश्य से माइलस्टोन अकादमी द्वारा साइंस कार्निवाल का आयोजन 24 अक्तूबर को शाम 4 बजे से किया जा रहा है। इसमेें बच्चे विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को खेल-खेल में सीखेंगे। इस अवसर पर केबीसी की तर्ज पर कौन बनेगा साइंटिस्ट (केबीएस) क्विज प्रतियोगिता भी होगी। एनसीईआरटी को समर्पित स्टॉल में बच्चे खेल-खेल में रोचक ढंग से विज्ञान से जुड़ेंगे।भिलाई। साइंस के प्रति बच्चों में रुझान पैदा करने एवं उसे सरल बनाने के उद्देश्य से माइलस्टोन अकादमी द्वारा साइंस कार्निवाल का आयोजन 24 अक्तूबर को शाम 4 बजे से किया जा रहा है। इसमेें बच्चे विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को खेल-खेल में सीखेंगे। इस अवसर पर केबीसी की तर्ज पर कौन बनेगा साइंटिस्ट (केबीएस) क्विज प्रतियोगिता भी होगी। एनसीईआरटी को समर्पित स्टॉल में बच्चे खेल-खेल में रोचक ढंग से विज्ञान से जुड़ेंगे।माइलस्टोन अकादमी के एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस कार्निवाल में बच्चों के मन से साइंस के डर को भगाया जाएगा। साइंस अधिकांश बच्चों के लिए एक बुरे सपने की तरह है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के भूत बच्चों को डरा रहे हैं। न्यूटन और आइंस्टीन को बच्चों का शत्रु बना दिया गया है। इसका कारण यही है कि हमने साइंस को पुस्तकों में कैद कर दिया है। हमारे जीवन, हमारे आसपास विज्ञान बिखरा पड़ा है। जरूरत है तो बस अपना नजरिया बदलने की। कार्निवाल का उद्देश्य साइंस को किताबों की कैद से मुक्त कराकर बच्चों के जीवन में उतारना है ताकि न केवल उनके मन से विज्ञान का डर दूर हो बल्कि वे इस विषय से प्यार भी करने लगें।
कार्निवाल की साज-सज्जा की जिम्मेदारी संगीता सिंह को एवं प्रस्तुतिकरण का दायित्व शैल यादव को सौंपा गया है।

Leave a Reply