• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शासकीय वैशाली नगर महाविद्यालय में 71वां एनसीसी दिवस मनाया गया

Nov 26, 2019

NCC Foundation Day Celebrated at Vaishali Nagar Collegeभिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर में 71वां एनसीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष धर्मराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि विजय साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। एनसीसी अफसर सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेन्द्र की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में एल्डरमैन शमशेर बहादुर, नर्सिंगनाथ एवं पूर्व पार्षद मोहम्मद रफीक उपस्थित थे।भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर में 71वां एनसीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष धर्मराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि विजय साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। एनसीसी अफसर सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेन्द्र की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में एल्डरमैन शमशेर बहादुर, नर्सिंगनाथ एवं पूर्व पार्षद मोहम्मद रफीक उपस्थित थे।जनभागीदारी अध्यक्ष श्री शर्मा ने महाविद्यालय की एनसीसी नेवी टुकड़ी को एनसीसी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स में एकता, अनुशासन, भाईचारा एवं लीडरशिप जैसे गुण विकसित करती है। यह स्वयं के व्यक्तित्व के निर्माण के साथ साथ राष्ट्र निर्माण के लिए भी आवश्यक है।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ कैलाश शर्मा, प्राध्यापक डॉ एसके दास, दिनेश कुमार सोनी, सुरेश कुमार ठाकुर, डॉ अजय कुमार मनहर सहित कैडेट्स एवं स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रारंभ में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कैलाश शर्मा ने जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा ‘महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच जनभागीदारी समिति एक सेतु है । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के  सर्वांगीण विकास और महाविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति में जनभागीदारी समिति की अहम भागीदारी होगी ।’ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष धरमराज शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘छात्रों की आवश्यकता के अनुरूप महाविद्यालय को नया स्वरूप देने के लिए जनभागीदारी समिति संकल्पित है । जनप्रतिनिधियों एवं प्रभारी मंत्री के सहयोग से शासन स्तर पर महाविद्यालय हेतु अधिकाधिक अनुदान लाने एवं नए पद सृजित करने का प्रयास किया जाएगा । साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का महाविद्यालय के हित में यथेष्ट उपयोग होगा ।

Leave a Reply