• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘भागवतम’ का आगाज, हो रही प्रतियोगिताएं

Nov 21, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित आठ दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम ‘भागवतम’ के तहत विभिन्न आयोजनों का भव्य शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं विशिष्ट अतिथि रितु राज शर्मा, निलेश मिश्रा द्वारा मॉ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित आठ दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम ‘भागवतम’ के तहत विभिन्न आयोजनों का भव्य शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं विशिष्ट अतिथि रितु राज शर्मा, निलेश मिश्रा द्वारा मॉ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित आठ दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम ‘भागवतम’ के तहत विभिन्न आयोजनों का भव्य शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं विशिष्ट अतिथि रितु राज शर्मा, निलेश मिश्रा द्वारा मॉ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन निलेश मिश्रा द्वारा विद्याथिर्यों को रचनात्मक एवं सृजानात्मक क्षेत्र में आगे बढ़ने का आहवान करते हुए राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस दिन महाविद्यालय में पेपर बैग बनाओ प्रतियोगिता, युगल गान, युगल नृत्य, रामायण के पात्र पर आधारित एवं मिस मैच फैशन शो का आयोजन किया गया। युगल गान प्रतियोगिता में प्रबंधन विभाग प्रथम, विज्ञान विभाग द्वितीय एवं शिक्षा विभाग तृतीय रहा।
इसी प्रकार युगल नृत्य प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग प्रथम, प्रबंधन विभाग द्वितीय एवं विज्ञान विभाग तृतीय रहा। रामायण के पात्र पर आधारित फैशन शो में प्रबंधन विभाग प्रथम, वाणिज्य विभाग द्वितीय एवं विज्ञान विभाग तृतीय रहा। मिस मैच फैशन शो में शिक्षा विभाग प्रथम, प्रबंधन विभाग द्वितीय एवं विज्ञान विभाग तृतीय रहा।
इसी कडी में भागवतम् का तीसरा एवं चतुर्थ दिन खेलों के नाम रहा इसमें क्रिकेट और बालीबाल, रिले रैस, रस्सी खिच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट एवं बालीबाल में वाणिज्य संकाय, रिले रेस में प्रबंधन संकाय विजेता रहा। रिले रेस में प्रबंधन संकाय 100 मीटर महिला रेस में वाणिज्य की पूर्वी मिश्रा एवं पुरूष श्रेणी में प्रबंधन संकाय, स्लो साइकिल रेस में विज्ञान के योगेश जंघेल विजेता रहे।
इस कार्यक्रम में एन.जी.ओ. की सदस्य निर्णायकगण की भूमिका श्रीमती कविता कारकुन, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती अंजली दुबे एवं निखत शाहिन रही।
इस प्रकार यह कार्यक्रम अनवरत 26 नवंबर तक संचालित होता रहेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु. सिद्धि राजपूत ने किया।

Leave a Reply