• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

16 सितम्बर से प्रारंभ होगी साइंस काॅलेज स्वशासी की वार्षिक परीक्षाएं

Sep 10, 2020

Science College Autonomous exams from 16th Septemberदुर्ग। स्थानीय शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के स्वशासी की परीक्षाएँ 16 सितम्बर 2020 से प्रारंभ हो रही है, परीक्षा की समय-सारणी महाविद्यालय की वेबसाइट www.govtsciencecollegedurg.ac.in पर उपलब्ध है, महाविद्यालय में नियमित अध्ययन कर रहे स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाईन आयोजित होगी। समय सारणी के अनुसार सम्बन्धित विद्यार्थीयों को प्रश्न पत्र प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया जावेगा, उसके बाद सम्बन्धित विद्यार्थी अपने घर पर ही उक्त प्रश्न पत्र के अनुसार विद्यार्थियों के पास स्वयं की उपलब्ध उत्तर पुस्तिका अर्थात् सादे या लाइन वाले पेपर पर लिखना होगा, इसी तरह प्रतिदिन समय सारणी के अनुसार पेपर वेबसाईट पर प्राप्त होंगे और उसका उत्तर विद्यार्थी घर पर ही रहकर तैयार करेंगें, जैसा कि पूर्व में विद्यार्थियों ने असाइनमेंट तैयार किया था, जिस दिन विद्यार्थी का अॅतिम पेपर होगा उसके बाद तीन दिवस के अंदर पूरी उत्तर पुस्तिकाएॅ एक साथ एक लिफाफे में भरकर स्पीड पोस्ट, कुरीयर, आनलाइन, अथवा स्वयं उपस्थित होकर करोना के नियमों एवं मापदण्डों का पालन करते हुए जमा कर सकते है, स्वयं उपस्थित होकर जमा करने की स्थिति में विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका जमा कर उसकी रसीद भी प्राप्त करेंगें, उत्तर पुस्तिका क मुख्य पृष्ठ पर विद्यार्थी अपना अनुक्रमांक, नाम, कक्षा एवं विषय तथा प्रश्नपत्र अवश्य अंकित करेंगें।
स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष के वे विद्यार्थी जिन्हे सुपर सप्लीमेंट्री, भूतपूर्व विद्यार्थी की पात्रता है, वे विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शामिल होगें, उनकी भी समय सारणी वेबसाईट पर उपलब्ध है, साथ ही पी.जी.डी.सी.ए. द्वितीय सेमेस्टर बी.लिब व एम.लिब द्वितीय सेमेस्टर तथा एटी-केटी की परीक्षाएं भी इसी के साथ होगी, उनकी भी समय सारणी घोषित की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा नही होगी, उनके परिणाम पुराने अंकों एवं असाइनमेंट के आधार पर घोषित किए जावेगें, किन्तु उनकी कक्षाएं आनलाइन 10 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है,। अतः उसमें शामिल होना सुनिश्चित करें।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह एवं स्वशासी परीक्षा प्रकोष्ठ के नियंत्रक डाॅ. अनिल कश्यप ने संयुक्त रूप से दी है।

Leave a Reply