• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज के विधिक साक्षता शिविर में दी कानूनी प्रावधानों की जानकारी

Nov 18, 2020

Legal Literacy Day at MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विधिक सेवा केन्द्र दुर्ग के सहयोग से आयोजित आनलाइन विधिक साक्षता शिविर में प्रतिभागियों को पाक्सो, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न आदि से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इन शिविरों का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं जनसाधारण को विभिन्न अपराधों से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना है। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश राहुल शर्मा, सेठ रतन चंद सुराना विधि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक अधिवक्ता आरआर साहू, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के रासेयो प्रभारी डॉ आरपी अग्रवाल उपस्थित थे।न्यायाधीश राहुल शर्मा ने आनलाइन कार्यक्रम में पाक्सो एक्ट, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा तथा बाल अपराध और उनसे जुड़े कानूनी प्रावधानों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों की शंका का समाधान भी किया। श्री साहू ने अपराधनों पर लगने वाली विभिन्न धाराओं को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया।
अतिथि वक्ताओं का स्वागत महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर ने किया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने की। संचालन रासेयो प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया ने किया। कार्यक्रम में अध्यापकगण उर्मिला यादव, शकुन्तला जलकारे, अर्चना त्रिपाठी, सरिता चौबे, मन्जु साहू, ममता एस राहुल, गायत्री गौतम, नेहा महाजन, विद्यार्थीगण मिथिलेश, ज्योति वर्मा, रोशनी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में ब़ड़ी संख्या में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।

Leave a Reply