• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एम.कॉम व एमएससी प्रथम सेमेस्टर में 30 नवंबर तक ले सकते हैं दाखिला

Nov 20, 2020

Online Admissionदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में बी.काम अंतिम व बीएससी अंतिम परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित होने के बाद एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा एमकाम प्रथम सेमेस्टर में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्त्व ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सीएल देवांगन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एमएससी एवं एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में नियमित रूप से ऑनलाईन प्रवेश हेतु विद्यार्थी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के वेबसाइट में उपलब्ध पोर्टल पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।दुर्ग विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव परीक्षा, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदनों के प्रावीण्यता तथा आरक्षण के नियमों के अनुसार महाविद्यालय अपनी-अपनी प्रवेश सूची तैयार कर सूचना पटल व वेबसाइट पर प्रदर्शित करेंगे। उक्त चयनित सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थी को अपने समस्त मूल दस्तावेजों, स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदि के साथ संबंधित महाविद्यालय के विभागों में उपस्थित होकर उनका सत्यापन कराना आवश्यक है। इसके पश्चात् निर्धारित शुल्क अदा करने पर संबंधित विषय एवं महाविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में उनका प्रवेश सुनिश्चित् हो सकेगा।
कुलसचिव डॉ सीएल देवांगन के अनुसार बीए अंतिम वर्ष के सभी परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। बीए अंतिम के परिणाम घोषित होने के बाद सभी महाविद्यालयों में एमए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा पृथक ये अधिसूचना जारी की जावेगी।
विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव परीक्षा, डॉ राजमणि पटेल के अनुसार स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष की सभी कक्षाओं में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के नामांकन हेतु भी विश्वविद्यालय का पोर्टल खुला है। नामांकन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। समस्त नियमित नवप्रवेशित विद्यार्थी अनिवार्य रूप से अपना नामांकन फार्म भर लेवें।

Leave a Reply