• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुकानों पर जाकर किया कोविड टेस्ट, मास्क नहीं लगाने वालों से वसूले 45 हजार

Mar 22, 2021
Supela Sunday Market Covid Test

भिलाई। सुपेला संडे मार्केट में दुकानदारों एवं व्यापारियों का नगर पालिक निगम द्वारा मार्केट में ऑन स्पॉट कोविड जांच करवाया गया। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर रविवार को मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने एवं ऑन स्पॉट कैंप लगाकर दुकानदारों एवं व्यवसायियों का कोविड टेस्ट किया गया। उपायुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने मार्केट आने वाले लोगों का मास्क चेक किया। Penalty for not using face maskमास्क नहीं लगाने वाले व्यवसायियों से जुर्माना वसूल किया। मास्क ठीक तरीके से लगाने की हिदायत दी। निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों को रुकवाकर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया गया। सुपेला थाना प्रभारी सिसोदिया, निगम से सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, प्रकाश अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे। आज 517 लोगों से 45250 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
सुपेला गुरुद्वारा के पास स्वास्थ्य विभाग व निगम ने संयुक्त रूप से कोविड जांच कैंप का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग के सूर्यकांत दिल्लीवार, जितेश सोनी, हेमलता निर्मलकर एवं पप्पू चतुर्वेदी ने 110 लोगों का मार्केट में ही कोरोना टेस्ट किया। सुपेला मार्केट में रविवार को ज्यादा भीड़ होने की वजह से आज का दिन चयन किया गया था। दुकानदारों एवं व्यवसायियों से दिन भर में कई क्रेता संपर्क में आते हैं। जिसको देखते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज दुकान संचालकों का कोविड जांच कैंप के माध्यम से करवाया गया।

Leave a Reply