• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मुक्तिधाम में लगी शवदाह मशीन, कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं

May 23, 2022
Bhilai Muktidham enhances facilities

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के मुक्तिधाम में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही ऑनलाइन कराने कहीं जाने की जरूरत है। प्रारंभिक प्रक्रियाएं पूरी तरह मैनुअल हैं, जिसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। शोकाकुल परिवार को ऑनलाइन सिस्टम को लेकर किसी भी प्रकार से दिगभ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन सिस्टम न पहले था और न अभी है।
शोकाकुल परिवार यहां आकर आसानी से अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं। पहले से रामनगर मुक्तिधाम में सुविधाओं में इजाफा हुआ है। भीषण गर्मी में राहत देने के लिए डोम शेड का निर्माण किया गया है, मुक्तिधाम के भीतर धूप में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। हरियाली से आच्छादित रामनगर मुक्तिधाम में शव दाह के लिए मशीन भी स्थापित की गई है। विद्युत विभाग से डिमांड मिलते ही बिजली का कनेक्शन लगाकर इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा। रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए वहां पर उपस्थित कोई भी मृतक का परिचित या परिवार तथा रिश्तेदार उपस्थित रहकर आसानी से मिनटों में प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है। मुक्तिधाम में मृतक के दाह संस्कार के लिए लकड़ियां और कंडा भी उपलब्ध है।

Leave a Reply