• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा ग्रुप के 85 फीसदी बच्चों को प्लेसमेंट

May 25, 2015
rungta college sach hue sapne

भिलाई (निसं)। सपने सभी के अलग-अलग होते हैं। जहां एक ओर स्टूडेंट्स का सपना सुनहरे कैरियर निर्माण का होता है वहीं पेरेंट्स का सपना इन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देखने का है। स्टूडेंट तथा पेरेंट्स के यही स्वप्न आज संतोष रूंगटा कैम्पस में साकार हुए। उच्च तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण कर कैरियर निर्माण के क्षेत्र में अपना पहला कदम रख रहे स्टूडेंट्स तथा उन्हें यह करते देख रहे उनके पालकों के लिये ये क्षण अत्यंत ही गौरवमयी तथा भावुकतापूर्ण था संतोष रूंगटा समूह द्वारा आयोजित सच हुए सपने कार्यक्रम। Read moreप्रत्येक पालक अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य की कल्पना करता है उसे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान कर किसी प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छे पैकेज पर जॉब उपलब्ध हो जाये इसकी मन में इच्छा होती है। संतोष रूंगटा समूह द्वारा इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त इन स्टूडेंट्स तथा उनके पालकों के इन स्वप्नों के साकार होने के अवसर पर यह आयोजन किया गया।
prem prakash pandeyउल्लेखनीय यह रहा कि इस वर्ष सच हुए सपने कार्यक्रम में संतोष रूंगटा समूह द्वारा अपनी सीएसआर एक्टिविटी के तहत्् आरसीईटी में राज्य के समस्त युवाओं को अवसर प्रदान करने हेतु विगत सप्ताह आयोजित मेगा जॉब फेयर में सिलेक्ट हुए युवा भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उच्च तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि संतोष रूंगटा समूह द्वारा मेगा जॉब फेयर का आयोजन कर इंजीनियरिंग के साथ-साथ डिग्री कोर्सेस के बच्चों को अवसर प्रदान किया जाना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि कॉलेज का पीरियड गोल्डन पीरियड होता है जिसमें व्यक्ति जिम्मेदारी से मुक्त रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयास कर सकता है। उन्होंने युवाओं को अपनी क्षमता साबित करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा चैलेंज को अपनी एबिलिटी में बदलें। उन्होंने कहा कि यदि युवा एक चैराहे पर फेल हो जायें तो घबरायें नहीं अगले चौराहे पर उन्हें सफलता की डगर जरूर मिलेगी। उन्हें सिर्फ चलते रहना है अर्थात अपना प्रयास जारी रखना है।
रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कहा कि संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेजों के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु 32 नेशनल तथा मल्टीनेशनल कंपनियां आईं थी जिसमें समूह के 85 प्रतिशत स्टूडेंट्स प्लेस हो चुके। इसके पश्चात हमारी ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स टीम ने पूरे साल भर मेहनत कर देश की करीब 350 विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर राज्य के सभी कॉलेजों के बच्चों के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जिसमें 32 कंपनियां आनी थीं परन्तु उम्मीद से कहीं बेहतर 38 कंपनियां आईं। उन्होंने कहा कि कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि युवाओं के लिये जॉब्स की कहीं कोई कमी नहीं है, आवश्यकता दक्ष युवाओं की है जिनमें तकनीकी ज्ञान तथा कम्यूनिकेशन स्किल्स प्रमुख रूप से हों। इससे पूर्व स्वागत भाषण डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स श्री महेन्द्र श्रीवास्तव ने देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन तथा रूंगटा में हुए जबरदस्त कैम्पस प्लेसमेंट्स की जानकारी दी।
इस वर्ष के कैम्पस प्लेसमेंट में हाथों-हाथ लिये गये रूंगटा के स्टूडेंट्स वर्ष 2015-16 के हुए कैम्पस प्लेसमेंट में भी संतोष रूंगटा समूह स्टूडेंट्स तथा इनके पालकों की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में खरा उतरा है। इस सत्र में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने आईबीएम, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, हेक्ज़ावेयर, विप्रो, एचसीएल टेक्नालॉजीस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक जैसी विभिन्न सेक्टर्स की अनेक प्रमुख नेशनल तथा मल्टी-नेशनल कंपनियों में उच्च सालाना पैकेज पर रोजगार प्राप्त कर अपनी सफलताओं का परचम लहराया है।
sach hue sapne @ rungta campusसीएसआर एक्टिविटी के तहत् मेगा जॉब फेयर के आयोजन से राज्य के युवाओं को मिला सुनहरा अवसर
संतोष रूंगटा समूह द्वारा अपने सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व (सीएसआर एक्टिविटी) के तहत राज्य के उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु दिनांक 15 से 23 मई 2015 तक आयोजित नि:शुल्क मेगा जॉब फेयर को भी उल्लेखनीय सफलता मिली तथा इस जॉब फेयर में आई 36 कंपनियों ने बड़ी संख्या में युवाओं को सिलेक्ट कर जॉब ऑफर्स प्रदान किये।
सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को मुख्य अतिथि द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये। इसके पश्चात डिनर तथा युवाओं के लिये दुबई से आये हुए डीजे का आयोजन हुआ। मौके पर संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीईटी-भिलाई डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी-भिलाई डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरईसी-रायपुर डॉ. पंकज कुमार, प्रिंसिपल-केडीआरसीएसटी डॉ. वाय.एम. गुप्ता, डायरेक्टर आरआईएस जवाहर सूरी शेट्टी डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव,, ज्वाइंट डायरेक्टर मार्केटिंग संजीव शुक्ला, डीन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स प्रो. एडविन एन्थोनी, डीन इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन डॉ. हरपाल थेठी, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित सहित विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, वाईस प्रिंसिपल, डीन, हेड, प्राध्यापकगण, स्टूडेंट तथा पेरेंट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. एस. भारती तथा डॉ. जया मिश्रा ने किया।

Leave a Reply