• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

CCTNS का रिकार्ड ही होगा फाइनल

Mar 19, 2017

केस साफ्टवेयर से ही पेश होंगे मामले
police crimeभिलाई। नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में 17 से 19 मार्च तक क्राइम इन इंडिया विषय पर दुर्ग जिले से भेजे जाने वाली रिपोर्ट पर बैठक की गई। बैठक में CCTNS के case software से तुलना कर ओ.एम रिपोर्ट से विश्लेषण किया गया। बैठक में निर्देशित किया गया वर्ष 2017 से क्राइम इन इंडिया की जानकारी पूरी तरह से केस सॉफ्टवेर के उपलब्ध डेटाबेस के आधार पर मान्य होगी इस हेतु केस में जानकारी सही होना आवश्यक होगा।बैठक में निर्णय लिया गया न्यायालय में चालान, एफआईआर एवं अन्य दस्तावेज केस सॉफ्टवेर से पेश किये जावें। बैठक में प्रभारी सीसीटीएनएस संकल्प राय, सहायक उप निरीक्षक कल्याण साहू, ओएम शाखा प्रभारी विनोद साहू एवं जिले के थानों के समस्त ऑपरेटर रीडर एवं मददगार शामिल हुए।

Leave a Reply