• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा कैम्पस में वृहद रक्तदान शिविर में 210 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

Feb 21, 2018
भिलाई। रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा के मंगलवार 20 फरवरी को जन्मदिवस के अवसर पर रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी में डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक, दुर्ग तथा मॉडल ब्लड बैंक, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल, रायपुर के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का औपचारिक उद्घाटन करते हुए चेयरमेन संतोष रूंगटा रक्तदान हेतु उपस्थित उत्साही युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपके खून की दी हुई एक-एक बूँद किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है, इसलिये इस पुनीत समाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये तथा रक्तदान महादान की भावना को आत्मसात करना चाहिये।
blood donation at Rungta Campus

भिलाई। रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा के मंगलवार 20 फरवरी को जन्मदिवस के अवसर पर रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी में डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक, दुर्ग तथा मॉडल ब्लड बैंक, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल, रायपुर के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का औपचारिक उद्घाटन करते हुए चेयरमेन संतोष रूंगटा रक्तदान हेतु उपस्थित उत्साही युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपके खून की दी हुई एक-एक बूँद किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है, इसलिये इस पुनीत समाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये तथा रक्तदान महादान की भावना को आत्मसात करना चाहिये। blood donationइस अवसर कैम्पस के स्टूडेंट्स को बताया गया कि आपका रक्त ऐसी चीज है जो किसीको उम्मीद दिला सकता है। सिकलिंग, थेलेसीमिया और हिमोफिलिया के मरीज बच्चों को ब्लड बैंक से ही ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। ऐसा कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष हो, वजन 45 किलोग्राम या अधिक हो तथा हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12.5 हो वह रक्तदान के लिये उपयुक्त है तथा वह रक्तदान कर किसी की जान बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
कैम्पस में संचालित कॉलेजों के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, साइंस, कॉमर्स एवं एजुकेशन कोर्सेस के स्टूडेंट्स ने इस रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया तथा इन्होंने कुल 210 यूनिट ब्लड डोनेट किया। दुर्ग डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक द्वारा 81 यूनिट तथा मॉडल ब्लड बैंक, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर, रायपुर की आयी मोबाइल वैन के माध्यम से 129 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। शिविर के दौरान संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा सहित समूह के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर्स, कॉलेजों के प्रिंसिपल, डीन, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज़ तथा स्टाफ की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
इस वृहद रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक, दुर्ग से डॉ. जिज्ञासा, टेक्निशियन आशा साहू तथा उनकी टीम तथा मॉडल ब्लड बैंक, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मेमोरियल हॉस्पीटल, रायपुर से डॉ. मृत्युंंजय सराफ एवं टेक्निशियन शबीर नूरानी एवं उनकी टीम तथा संतोष रूंगटा समूह के एनएसएस वॉलन्टीयर्स का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply