• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नृत्यधाम के राममूर्ति भागावतार उत्सव-2018 का रंगारंग आगाज

Apr 19, 2018

भिलाई। नृत्यधाम एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वें राममूर्ति भागावतार उत्सव-2018 का रंगारंग आगाज अक्षय तृतीया के दिन हो गया। कार्यक्रम का आरंभ ख्यातिलब्ध नृत्य संस्था नृत्यथि कलाक्षेत्रम के बच्चों के समूह नृत्य से हुआ। नृत्यगुरू पार्श्वनाथ उपाध्ये, गुरू अमृता दास व गुरू संचिता भट्टाचार्य ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये। संगत प्रसिद्ध मृदंग वादक तंजावुर आर. केशवन ने अपने साथियों के साथ दी।भिलाई। नृत्यधाम एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वें राममूर्ति भागावतार उत्सव-2018 का रंगारंग आगाज अक्षय तृतीया के दिन हो गया। कार्यक्रम का आरंभ ख्यातिलब्ध नृत्य संस्था नृत्यथि कलाक्षेत्रम के बच्चों के समूह नृत्य से हुआ। नृत्यगुरू पार्श्वनाथ उपाध्ये, गुरू अमृता दास व गुरू संचिता भट्टाचार्य ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये। संगत प्रसिद्ध मृदंग वादक तंजावुर आर. केशवन ने अपने साथियों के साथ दी।Nrityathi_Kalakshetram_Bhil भिलाई। नृत्यधाम एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वें राममूर्ति भागावतार उत्सव-2018 का रंगारंग आगाज अक्षय तृतीया के दिन हो गया। कार्यक्रम का आरंभ ख्यातिलब्ध नृत्य संस्था नृत्यथि कलाक्षेत्रम के बच्चों के समूह नृत्य से हुआ। नृत्यगुरू पार्श्वनाथ उपाध्ये, गुरू अमृता दास व गुरू संचिता भट्टाचार्य ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये। संगत प्रसिद्ध मृदंग वादक तंजावुर आर. केशवन ने अपने साथियों के साथ दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरूण वोरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीजू एंथोनी एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। नृत्यधाम के निदेशक गुरू डॉ राखी राय ने अतिथियों का सम्मान किया।
नृत्यथि कलाक्षेत्रम के बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से शाम की शुरूआत की। बेंगलुरू के गुरू पार्श्वनाथ उपाध्ये की हनुमान चालीसा, कोलकाता की गुरू संचिता भट्टाचार्य की प्रस्तुति अहिल्या, गुरू अमृता दास, हैदराबाद के कथक गुरू सुब्रत सरकार की मोहक प्रस्तुतियां हुर्इं। नृत्यधाम के बच्चों ने हाल ही में सम्पन्न तीन दिवसीय कार्यशाला में सीखे समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस समूह में ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ की विनर अलीशा बेहुरा भी शामिल थीं। कार्यक्रम के अंत में नृत्यधाम की वी विद्या ने कुचिपुड़ी की मोहक प्रस्तुति दी।
कृष्णा पब्लिक स्कूल का प्रेक्षागृह इस दौरान खचाखच भरा रहा।

Leave a Reply