Daily Archives: September 17, 2018
शंकराचार्य ग्रुप में इंजीनियर्स डे व हिन्दी दिवस पर किए विविध आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने हिंदी दिवस और इंजीनियर दिवस का उत्सव मनाते हुए इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता , डिजिटल क्विज प्रतियोगिता एवं डिजिटल पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता जिसमे विद्याथिर्यों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
पाटणकर गर्ल्स कालेज की मेघा को राज्य खेल अलंकरण
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. मेघा सिंह को राज्य खेल अलंकरण समारोह में शहीद कौशल यादव पुरस्कार प्रदान किया गया। बास्केट बाल की इस होनहार खिलाड़ी को इनके पिता श्री मृत्युंजय सिंह जो एक नीजि संस्था में नौकरी करते है, खूब प्रोत्साहित करते है। महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि मेघा ने 9 सीनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। स्कूल जीवन में ही मेघा ने 2 राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में पुरस्कृत हो चुकी है।
एमजे कालेज में निर्माण के देवता विश्वकर्मा पूजन का भव्य आयोजन
भिलाई। एमजे कालेज में निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े उत्साह के साथ की गई। इस अवसर पर एमजे कालेज आॅफ फार्मेसी एवं कम्प्यूटर विभाग में विभिन्न आयोजन किये गये। छात्र-छात्राओं द्वारा पूरी श्रद्धा से किए गए इस आयोजन में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, एमजे कालेज आॅफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर वर्मा, शिक्षा विभाग डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, विनोद कुमार चौबे, व्याख्याता एवं प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ुउपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में अग्रगण्य गणपतिजी की भी प्रतिष्ठा की गई है।
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में जुटीं पाटणकर गर्ल्स कालेज की छात्राएं
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में छात्राएँ परिसर की साफ-सफाई जुट गयी है। छात्राओं ने सबसे पहले पुस्तकालय, कॉमन रूम, छात्रावास भवन तथा औषधी वाटिका की साफ-सफाई की। छात्राओं ने महाविद्यालय के बाहर भी सड़क के किनारे में भी सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता ही सेवा अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ ही छात्राओं के कस्तूरबा समूह एवं ग्रीन आर्मी ने भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया।
श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में केस स्टडी पर कार्यशाला का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में केस स्टडी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रुप में आईबीएस हैदराबाद के प्रोफेसर सूजित कर एवं यूके लिवरपूल से पीएचडी प्राप्त डॉक्टर सौम्यदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे। इस विषय पर प्रोफेसर सूजित कर ने प्रबंधन से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के केस स्टडी पर विद्यार्थियों से चर्चा की।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल में शनिवार 15 सितंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राथमिक विभाग के छात्रों हेतु आयोजित इस स्पर्धा में छात्रों ने विभिन्न वेशभूषा तथा विभिन्न व्यक्तित्व का प्रतिरूप धारण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उक्त गतिविधि ब्रिटिश कौंसिल द्वारा संचालित आई. एस. ए. प्रोजेक्ट का भी हिस्सा था। विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती दीप्ति सिंह एवं छात्रों को इस सफल आयोजन हेतु सराहना कर ऐसी गतिविधियों को छात्रों के सर्वांगिण विकास हेतु आवश्यक बताया।
बीएसपी में अटल सेवा सप्ताह का शुभारंभ, ‘मुस्कान’ पर दिखाई फिल्म
भिलाई। सोमवार को केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने भिलाई निवास में अटल जी की स्मृति में सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने भिलाई निवास परिसर में पौधा रोपण किया। इस मौके पर अजय शर्मा, जिला पंचायत, जशपुर एवं अनिल कुमार, डिप्टी सेक्रेटरी (स्टील) विशेष रूप से उपस्थित थे। मंत्री ने संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए फल वितरित किये एवं मरीजों का हालचाल पूछते हुए चिकित्सकों से बातचीत की।