• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य ग्रुप में इंजीनियर्स डे व हिन्दी दिवस पर किए विविध आयोजन

Sep 17, 2018

SGSI Bhilaiभिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने हिंदी दिवस और इंजीनियर दिवस का उत्सव मनाते हुए इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता , डिजिटल क्विज प्रतियोगिता एवं डिजिटल पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता जिसमे विद्याथिर्यों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने इस उत्सव के माध्यम से देश में हिंदी एवं कुशल अभियन्ताऔ की मह्तवत्ता पर प्रकाश डाला और साथ ही मातृभाषा हिंदी के सम्मान करने का सन्देश दिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्याथिर्यों की प्रतिभाओ को निखारने एवं उनके व्यक्तित्व के विकास करने का सराहनीय प्रयास किया गया े राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर 24 सितम्बर को विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवको ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया की वे पूरी श्रद्धा के साथ अपनी मातृभाषा हिंदी को सदैव सर्वोपरि रखते हुए उसका सम्मान करेंगे े कॉलेज डायरेक्टर डॉ पीबी देशमुख एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस रघुवंशी एवं श्रीमती अचला जैन के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

Leave a Reply