Daily Archives: September 27, 2018
पाक कला एवं सलाद सज्जा के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
भिलाई-3। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 में मतदाता जागरूकता के तहत पाक-कला एवं सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान हेतु संदेश का प्रचार-प्रसार किया। सलाद प्रतियोगिता को छात्राओं ने बैलेट युनिट, ई.वी.एम. मशीन एवं चुनाव चिन्ह तथा पाक-कला में केक के द्वारा बैलेट बॉक्स में वोट डालते हुए तैयार किया। तिरंगे के पुलाव द्वारा मतदान हेतु जागरूकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती रश्मिन्दर कौर कैम्बो एवं रसप्रीत ने किया।
जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ‘स्पर्श’ टीम ने तिरुपति में जीता गोल्ड
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ‘स्पर्श’ क्वालिटी सर्कल टीम ने हाल ही में आयोजित क्वालिटी सर्कल फोरम आॅफ इंडिया के तत्वावधान में तिरुपति चैप्टर द्वारा चैथे चैप्टर कन्वेंशन क्वालिटी कंसेप्ट्स-2018 में गोल्ड अवार्ड जीतने का गौरव प्राप्त किया है। टीम द्वारा ‘समय तथा मैनपावर की बचत एवं मानवीय त्रुटी से होने वाली गलतियों को दूर करना’ इस विषय पर प्रस्तुत प्रस्तुतिकरण को भरपूर सराहना मिली। विदित हो कि श्री जगन मोहन, चेयरमैन क्वालिटी सर्किल, तिरुपति चैप्टर द्वारा उक्त अवार्ड को प्रदान किया गया।
साइंस कालेज एवं मॉडल कालेज छात्रसंघ के सभी पदों पर छात्राओं का कब्जा
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आज घोषित छात्रसंघ निर्वाचन 2018 के अंतर्गत छात्रसंघ पदाधिकारियों के सभी पदों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया। प्राचार्य एवं छात्रसंघ के संपोषक डॉ. एस.के. राजपूत एवं छात्रसंघ प्रभारी डॉ. एस.एन. झा ने बताया कि अध्यक्ष के पद पर पूजा घोष, एम.एससी गणित, तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर प्रिया एम.एससी रसायन प्रथम सेमेस्टर, सचिव पद पर प्रगति अग्रवाल, बीएससी गणित भाग तीन तथा सहसचिव पद पर बीएससी गणित भाग-दो की देविका प्रावीण्यता के आधार पर मनोनीत हुई।
21 गोल दाग कर फुटबाल में विजेता बनी पाटणकर कन्या महाविद्यालय की टीम
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने फुटबाल में 21 गोल दाग कर महिला महाविद्यालय भिलाई को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। टीम की देवकी और सोनिया ने 8-8 गोल दागकर यह मैच अपने नाम किया। स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालयीन महिला फुटबाल स्पर्धा का फायनल मुकाबला रोचक रहा।
Modal Verbs
A modal verb is a type of verb that is used to indicate modality – that is: likelihood, ability, permission, request, capacity, suggestions, order and obligation, and advice etc. They always take v1 form with them. Examples include the English verbs can/ could, may/might, must, will/would and shall/should. In English and other Germanic languages, modal verbs are often distinguished as a class based on certain grammatical properties.