• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ‘स्पर्श’ टीम ने तिरुपति में जीता गोल्ड

Sep 27, 2018

JLN & RC team wins quality circle goldभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ‘स्पर्श’ क्वालिटी सर्कल टीम ने हाल ही में आयोजित क्वालिटी सर्कल फोरम आॅफ इंडिया के तत्वावधान में तिरुपति चैप्टर द्वारा चैथे चैप्टर कन्वेंशन क्वालिटी कंसेप्ट्स-2018 में गोल्ड अवार्ड जीतने का गौरव प्राप्त किया है। टीम द्वारा ‘समय तथा मैनपावर की बचत एवं मानवीय त्रुटी से होने वाली गलतियों को दूर करना’ इस विषय पर प्रस्तुत प्रस्तुतिकरण को भरपूर सराहना मिली। विदित हो कि श्री जगन मोहन, चेयरमैन क्वालिटी सर्किल, तिरुपति चैप्टर द्वारा उक्त अवार्ड को प्रदान किया गया।ज्ञात हो कि स्पर्श क्वालिटी सर्कल टीम के सदस्यों में श्रीमती शैला श्रीवास्तव (लीडर), एल वी रत्नम, लता मिश्रा, लखन यादव एवं संतोष पिल्लै शामिल थे। वहीं ग्रुप के फेसिलिटेटर उप प्रबंधक बी आर ढोके थे। टीम की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष तथा निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ के एन ठाकुर और निदेशकगण (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के ईस्सर, डॉ ए के गर्ग एवं डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने टीम के सदस्यों को बधाई दी।

Leave a Reply