• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई महिला महाविद्यालय में प्री-बी.एड. परीक्षा हेतु छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग

Mar 29, 2019

bhilai mahila mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय, हॉस्पीटल सेक्टर के शिक्षा विभाग द्वारा छ.ग. व्यापम द्वारा 7 जून 2019 को आयोजित की जाने वाली प्री-बी.एड. परीक्षा हेतु छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिये रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है तथा कक्षाएँ 10 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने बताया कि राज्य के शासकीय शालाओं में शिक्षकों की भर्ती प्रारंभ होने से बी.एड. कोर्स में छात्राओं का रूझान बढ़ा है और इस वर्ष भी बी.एड. कोर्स में प्रवेश हेतु भारी प्रतिस्पर्धा रहने की संभावना है। इच्छुक छात्राएँ इस वर्ष भी महाविद्यालय स्तर पर प्रारंभ की जा रही नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ ले सकती हैं। छ.ग. व्यापम द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्री. बी.एड. हेतु आॅनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 5 अप्रैल तथा अंतिम तिथि 28 अप्रैल है। कॉलेज स्तर पर फॉर्म भरने हेतु भी उचित मार्गदर्शन किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में संपर्क किया जा सकता है।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जेहरा हसन ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने के सामाजिक उत्तरदायित्व तथा उन्हें शिक्षिका बन आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के तहत् महाविद्यालय स्तर पर नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने की यह व्यवस्था की गई है। विगत वर्षों में प्री-बी.एड. परीक्षा हेतु प्रदान की जा रही इस नि:शुल्क कोचिंग में अध्ययन कर समस्त छात्राओं ने प्री-बी.एड. परीक्षा में अच्छे रैंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। कॉलेज प्रबंधन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता तथा उप-प्राचार्या डॉ. संध्या मदनमोहन ने क्षेत्र की अधिक से अधिक छात्राओं से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply