• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

11वीं में डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की शानदार सफलता

Mar 31, 2019

भिलाई। संतोष राय इंस्टीट्यूट में बी.कॉम क्रैश कोर्स की कक्षाएं 2 जनवरी से प्रारंभ हो रही हैं। संस्था संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि बी. कॉम. के सभी विषयों को 45 दिन में पढ़ाया जाएगा। वहीं साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। भिलाई। सीए/सीएमए/सीएस में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में 11वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता अर्जित की हैं। 11वीं में दिशा कारिया प्रथम स्थान (विश्वद्वीप स्कूल), उत्सव शर्मा प्रथम स्थान (एमवीएन स्कूल), साबिया फिरदौस प्रथम स्थान (एमबीवीबी स्कूल), पूजा टोप्पो प्रथम स्थान (शंकराचार्य स्कूल हुडको), हनी अग्रवाल द्वितीय स्थान (केपीएस नेन), अक्षर गुप्ता तृतीय स्थान (इंदू आईटी स्कूल), अनुष्का पाठक तृतीय स्थान (एसएसवी से.10 स्कूल), राशी बोहरा तृतीय स्थान (केपीएस नेन), नेहा गुप्ता चतुर्थ स्थान (इंदू आईटी स्कूल), नयन पण्डा चतुर्थ स्थान (केपीएस नेन),
रोहित कुमार चतुर्थ स्थान (शंकराचार्य स्कूल हुडको), अंशिका सिंह पांचवा स्थान (शंकराचार्य स्कूल हुडको)।  स्थान प्राप्त छात्रों ने एक स्वर में कहा कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में होने वाली साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट, विषय विशेषज्ञों के सेमीनार, परीक्षा की तैयारी में काफी महत्वपूर्ण हैं। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10  संचालित संस्था में आज 11वीं, 12वीं, सीए/सीएमए/सीएस की कक्षाएं संचालित होती हैं। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ की एकमात्र एैसी संस्था हैं जहां सभी विषय, विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. संतोष राय, साइकोलॉजिस्ट मिट्ठू मैडम, सीए प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूश जोशी, प्रियंका शर्मा, अभिषेक राय, नेहा वर्मा प्रमुख हैं।

Leave a Reply