• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरसीईटी में सेल्फी विथ गुरू : शिष्य प्रश्न है और गुरू समाधान

Jul 18, 2019

भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) में श्रद्वापूर्वक मनाया गया गुरूपूर्णिमा। इस अवसर पर एमएचआरडी के निर्देशानुसार अपने शिक्षकों के साथ बच्चों ने सेल्फी ली और उसे एमएचआरडी की वेबसाइट पर पोस्ट किया। इसके साथ ही गुरू के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत हुई। ज्ञान के अंजन की शलाका से अज्ञान रूपी अंधकार में जीवन जी रहे शिष्यों की आँंखों को खोलने का काम गुरू ही कर सकता है।भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) में श्रद्वापूर्वक मनाया गया गुरूपूर्णिमा। इस अवसर पर एमएचआरडी के निर्देशानुसार अपने शिक्षकों के साथ बच्चों ने सेल्फी ली और उसे एमएचआरडी की वेबसाइट पर पोस्ट किया। इसके साथ ही गुरू के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत हुई। ज्ञान के अंजन की शलाका से अज्ञान रूपी अंधकार में जीवन जी रहे शिष्यों की आँंखों को खोलने का काम गुरू ही कर सकता है। भिलाई। रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) में श्रद्वापूर्वक मनाया गया गुरूपूर्णिमा। इस अवसर पर एमएचआरडी के निर्देशानुसार अपने शिक्षकों के साथ बच्चों ने सेल्फी ली और उसे एमएचआरडी की वेबसाइट पर पोस्ट किया। इसके साथ ही गुरू के साथ एक नए रिश्ते की शुरुआत हुई। ज्ञान के अंजन की शलाका से अज्ञान रूपी अंधकार में जीवन जी रहे शिष्यों की आँंखों को खोलने का काम गुरू ही कर सकता है।संतोष रूंगटा समूह के छात्र-छात्राओं द्वारा ह्लसेल्फी विथ गुरूह्ल थीम पर अपने गुरूजनों के साथ सेल्फी लेकर अपने आपको धन्य माना, अहोभाव का अनुभव किया और सोशल मिडिया पर शेयर किया गया। समूह के डीन (इसीएस) प्रो. एस. भारती ने उपस्थित सभी इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर गुरू की महिमा से अवगत कराते हुए भारतीय संस्कृति के उदात्त मूल्यों को आत्मसात करने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि एआईसीटीई द्वारा जारी एक सर्कुलर के माध्यम से पीपल्स कैम्पेन हैशटेग सेल्फी विथ गुरू समस्त एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों को गुरू पूणिर्मा के अवसर पर गुरू की महिमा का मंडन करने हेतु अपने गुरू के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया था।

Leave a Reply