• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आरसीएसटी के बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी के 80 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में

Jul 21, 2019

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्र - छात्राओं ने हेमचंद यादव विश्विद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। कॉलेज का परिणाम 100 फीसदी रहा । संस्था के चेयरमैन संजय रूंगटा ने छात्र - छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ उनके बहुमुखी विकास के लिए समय समय पर उनकी शैक्षणिक एवं अन्य गुणवत्ताओं को निखारने के लिए संस्था सदैव प्रयासरत रही है।भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्र – छात्राओं ने हेमचंद यादव विश्विद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। कॉलेज का परिणाम 100 फीसदी रहा । संस्था के चेयरमैन संजय रूंगटा ने छात्र – छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ उनके बहुमुखी विकास के लिए समय समय पर उनकी शैक्षणिक एवं अन्य गुणवत्ताओं को निखारने के लिए संस्था सदैव प्रयासरत रही है। उन्होंने बताया कि समूह में चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को प्लेसमेंट का श्रेष्ठ अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी सतत प्रयास किये जाते है। प्रिंसिपल तृप्ति अग्रवाल जैन ने छात्र – छात्राओंकि इस उपलब्धि पर बधाइयां प्रेषित की। उन्होंने बताया कि जहा एक ओर कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा वही बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 80 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। संस्था के छात्र – छात्राओं कि इस उपलब्धि पर ग्रुप के डायरेक्टर साकेत रूंगटा, असिस्टेंट डायरेक्टर मो. शाजिद अंसारी, समस्त विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मेंबर्स ने अपनी शुभकामनायें दी।

Leave a Reply