• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीएवी इस्पात स्कूल के विद्यार्थियों ने किया दिव्यांग स्कूलों का भ्रमण

Jul 18, 2019

भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 की कक्षा पाँचवी के छात्रों ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते, हुए सेक्टर -2 में स्थित' 'मुस्कान' और 'प्रयास' विद्यालय, जो 'मानसिक दिव्यांगों' के विद्यालय हैं का भ्रमण किया। छात्रों ने विद्यार्थियों के साथ समय बिताया। उनसे बात करने, उनके हाव-भाव को समझने का प्रयास किया। कक्षा पाँचवी में शामिल पाठ्यक्रम के तहत मानसिक रूप से दिव्यांगों को समझने तथा उनके प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का यह एक सुदृढ़ माध्यम था। विद्यार्थियों ने उक्त विद्यालय के बच्चों को मिठाइयाँ तथा उपहार भेंट किये।भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 की कक्षा पाँचवी के छात्रों ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते, हुए सेक्टर -2 में स्थित’ ‘मुस्कान’ और ‘प्रयास’ विद्यालय, जो ‘मानसिक दिव्यांगों’ के विद्यालय हैं का भ्रमण किया। छात्रों ने विद्यार्थियों के साथ समय बिताया। उनसे बात करने, उनके हाव-भाव को समझने का प्रयास किया। कक्षा पाँचवी में शामिल पाठ्यक्रम के तहत मानसिक रूप से दिव्यांगों को समझने तथा उनके प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का यह एक सुदृढ़ माध्यम था। विद्यार्थियों ने उक्त विद्यालय के बच्चों को मिठाइयाँ तथा उपहार भेंट किये।भिलाई। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 की कक्षा पाँचवी के छात्रों ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते, हुए सेक्टर -2 में स्थित' 'मुस्कान' और 'प्रयास' विद्यालय, जो 'मानसिक दिव्यांगों' के विद्यालय हैं का भ्रमण किया। छात्रों ने विद्यार्थियों के साथ समय बिताया। उनसे बात करने, उनके हाव-भाव को समझने का प्रयास किया। कक्षा पाँचवी में शामिल पाठ्यक्रम के तहत मानसिक रूप से दिव्यांगों को समझने तथा उनके प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का यह एक सुदृढ़ माध्यम था। विद्यार्थियों ने उक्त विद्यालय के बच्चों को मिठाइयाँ तथा उपहार भेंट किये।इस भ्रमण के दौरान बच्चों में मिली – जुली प्रतिक्रिया देखी गई। कुछ असहज थे, कुछ असमंजस में थे और कुछ अत्यंत भावुक हो उठे। विद्यालय की यह गतिविधि बच्चों में अपने से अलग ‘विशेष’ बच्चों के प्रति संवेदनशीलता जगाने तथा समाज के ‘इस पक्ष’ के प्रति जागरूकता लाने का एक सराहनीय प्रयास है।
इस कार्यक्रम में, श्रीमती शिवानी अग्रवाल, सुश्री प्रिया कुमारी, श्रीमती बीना राय तथा श्री राजेश सिंह ने बच्चों के साथ भाग लिया साथ ही, कक्षा नवमी के कुछ छात्र भी शामिल थे, जिन्होंने शिक्षिकाओं तथा बच्चों का सहयोग किया।

Leave a Reply