• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग विवि की टीम में गर्ल्स कालेज की 34 छात्राएं

Feb 27, 2018

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में निरंतर अपना वर्चस्व बनाए रखा है। इस वर्ष 34 छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टीम में अपनी जगह बनायी और अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने जानकारी दी कि इस वर्ष उच्च शिक्षा विभाग तथा विश्वविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाया है। 25 छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता दर्ज करायी है वहीं हैण्डबाल में कु. रजनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। दुर्ग। दुर्ग विवि की टीम में गर्ल्स कालेज की 34 छात्राएं  है। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में निरंतर अपना वर्चस्व बनाए रखा है। इस वर्ष 34 छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टीम में अपनी जगह बनायी और अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने जानकारी दी कि इस वर्ष उच्च शिक्षा विभाग तथा विश्वविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाया है। 25 छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता दर्ज करायी है वहीं हैण्डबाल में कु. रजनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इस वर्ष 34 छात्राओं ने विश्वविद्यालय की टीम में खेला जिसमें कु. ज्योति, सुस्मिता बुंदेला (बास्केटबाल) दीक्षा यादव (खोखो), नीलम कुमारी (बॉक्सिंग), कु. रजनी साहू, इन्दू, ए. प्रिया राव, भजन्ति नायक (हैण्डबाल) तथा कु. हरनीस कौर भाटिया, कु. भूमिका मारकाण्डेय (शतरंज), नम्रता पटेल, साक्षी चैहान, रूपाली यादव, काजल वर्मा, (कबड्डी), कु. रीतू ठाकुर, तुलेश्वरी (बाल-बैडमिंटन) कु. प्रीति वर्मा, रेखा वर्मा, देवकी ढीमर, पल्लवी वर्मा, दीप्ति ढीमर (क्रिकेट), कु. मोनिका साहू, कु. अलसबा (व्हालीबाल), ज्योति कुमारी- नेटबाल, निशा नागवंशी, गीतांजली, कोमल डडसेना, रूखमणी यादव (हॉकी), प्रीति, नंदनी ढीमर (साफ्ट बॉल) में भाग लिया उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एवं सेक्टर स्पर्धाओं में बॉस्केट बॉल, हैण्डबाल, कबड्डी, शतरंज, व्हालीबॉल, क्रिकेट में छात्राओं ने सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सहयोग से खेल, मैदान भी तैयार हो गया है जिससे अब छात्राओं को प्रैक्टिस के लिए अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। छात्राओं की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कमर्चारियों ने बधाई दी है।

Leave a Reply