• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में पर्यावरण जागरूकता पर कार्यक्रम

Feb 25, 2018

दुर्ग। शास.वि.या.ता. स्व. महाविद्यालय दुर्ग के रसायनशास्त्र एवं प्राणीशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम अंजोरा ढाबा, दुर्ग स्थित शास.हाईस्कूल के विद्यार्थियों हेतु पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम 21 फरवरी को आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के लिए रोचक व्याख्यान, पोस्टर प्रदर्शन, पावर प्वाइंट प्रस्तुति तथा पर्यावरण संरक्षण से संबधित नाटक, नृत्य एवं नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये गए।दुर्ग। शास.वि.या.ता. स्व. महाविद्यालय दुर्ग के रसायनशास्त्र एवं प्राणीशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम अंजोरा ढाबा, दुर्ग स्थित शास.हाईस्कूल के विद्यार्थियों हेतु पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम 21 फरवरी को आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के लिए रोचक व्याख्यान, पोस्टर प्रदर्शन, पावर प्वाइंट प्रस्तुति तथा पर्यावरण संरक्षण से संबधित नाटक, नृत्य एवं नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत एवं अंजोरा ढाबा की प्राचार्य डॉ. वंदना सिंग सोमवंशी एवं शाला के शिक्षकों तथा महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा अस्थाना, प्राध्यापक डॉ. मंजू कौशल, उपमा श्रीवास्तव, डॉ. सोमा सेन एवं प्राणीशास्त्र विभाग की डॉ. उषा साहू का योगदान रहा।

Leave a Reply