• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

23 लाख पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों का जश्न मना रही रमन सरकार

Feb 1, 2018

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष गुलशन बघेल ने भाजपा की रमन सिंह सरकार को भाषणों की सरकार बताते हुए कहा है कि प्रदेश के मुखिया प्रतिदिन विकास के आंकड़े गिनाते नहीं थक रही जबकि प्रदेश के 45 लाख युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इनमें से 22 लाख 84 हजार 691 शिक्षित युवा पंजीकृत बेरोजगार हैं। बघेल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की रमन सरकार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने में बुरी तरह विफल रही है।भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष गुलशन बघेल ने भाजपा की रमन सिंह सरकार को भाषणों की सरकार बताते हुए कहा है कि प्रदेश के मुखिया प्रतिदिन विकास के आंकड़े गिनाते नहीं थक रही जबकि प्रदेश के 45 लाख युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इनमें से 22 लाख 84 हजार 691 शिक्षित युवा पंजीकृत बेरोजगार हैं। बघेल ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की रमन सरकार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने में बुरी तरह विफल रही है।
 सरकार केवल दिखावे के आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है। युवाओं को रोजगार का लॉलीपॉप दिखाकर प्रतिवर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भी तगड़ी वसूली कर रही है। रमन सरकार के पास न तो युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई नीति है और न ही नियत। इससे ठीक विपरीत सरकार ने बेरोजगारी भत्ता बंद कर युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम अवश्य किया है। बघेल ने कहा कि प्रतिवर्ष बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं में हताशा है, राज्य का भविष्य अंधकार में है. क्या इसी दिन के लिए हमारे पुरखों ने पृथक राज्य का सपना देखा था तथा संघर्ष किया था? रमन सरकार ने छग के युवाओं के सपनों का गला घोंटा है, पुरखों के संघर्ष का अपमान किया है.

Leave a Reply