• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा में 15 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का कैम्पस सिलेक्शन

Mar 6, 2018

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के भिलाई तथा रायपुर कॉलेजों के स्टूडेंट्स को विख्यात कंपनियों द्वारा हाथों-हाथ लिया जा रहा है। समूह के भिलाई कैम्पस में इंजीनियरिंग की कंप्यूटर साइंस, आईटी, इटीएण्डटी, ईईई व एमसीए कोर्सेस 2017 बैच के स्टूडेंट्स के लिये हैक्जावेयर तथा बीई इलेक्ट्रीकल, ईईई तथा मेकेनिकल कोर्सेस के 2018 बैच के स्टूडेंट्स के लिये स्टैनडाइन कंपनी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन कर जॉब ऑफर प्रदान किये गये। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण हुई जिसमें स्टूडेंट्स के ऑनलाईन/लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन्स तथा पर्सनल इंटरव्यू राउण्ड हुए जिसकेे आधार पर इन दो कंपनियों में कुल 15 स्टूडेंट्स का फायनल सिलेक्शन हुआ।भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के भिलाई तथा रायपुर कॉलेजों के स्टूडेंट्स को विख्यात कंपनियों द्वारा हाथों-हाथ लिया जा रहा है। समूह के भिलाई कैम्पस में इंजीनियरिंग की कंप्यूटर साइंस, आईटी, इटीएण्डटी, ईईई व एमसीए कोर्सेस 2017 बैच के स्टूडेंट्स के लिये हैक्जावेयर तथा बीई इलेक्ट्रीकल, ईईई तथा मेकेनिकल कोर्सेस के 2018 बैच के स्टूडेंट्स के लिये स्टैनडाइन कंपनी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन कर जॉब ऑफर प्रदान किये गये। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण हुई जिसमें स्टूडेंट्स के ऑनलाईन/लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन्स तथा पर्सनल इंटरव्यू राउण्ड हुए जिसकेे आधार पर इन दो कंपनियों में कुल 15 स्टूडेंट्स का फायनल सिलेक्शन हुआ। भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के भिलाई तथा रायपुर कॉलेजों के स्टूडेंट्स को विख्यात कंपनियों द्वारा हाथों-हाथ लिया जा रहा है। समूह के भिलाई कैम्पस में इंजीनियरिंग की कंप्यूटर साइंस, आईटी, इटीएण्डटी, ईईई व एमसीए कोर्सेस 2017 बैच के स्टूडेंट्स के लिये हैक्जावेयर तथा बीई इलेक्ट्रीकल, ईईई तथा मेकेनिकल कोर्सेस के 2018 बैच के स्टूडेंट्स के लिये स्टैनडाइन कंपनी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन कर जॉब ऑफर प्रदान किये गये। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण हुई जिसमें स्टूडेंट्स के ऑनलाईन/लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन्स तथा पर्सनल इंटरव्यू राउण्ड हुए जिसकेे आधार पर इन दो कंपनियों में कुल 15 स्टूडेंट्स का फायनल सिलेक्शन हुआ।मल्टीनेशनल कंपनी हेक्जावेयर द्वारा चयनित 3 स्टूडेंट्स को 2.50 लाख रूपयों का सालाना पैकेज जॉब ऑफर प्रदान किया गया वहीं स्टैनडाइन कंपनी द्वारा सिलेक्ट किये गये युवाओं को अधिकतम 3 लाख रूपयों के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर मिला। रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न सेक्टर्स में इस वर्ष तथा आनेवाले समय में इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं के लिये रोजगार के अच्छे अवसर बन रहे हैं। हमारे समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टूडेंट्स का जबर्दस्त कैम्पस प्लेसमेंट हुआ है तथा युवा देश की विभिन्न सेक्टर्स की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाने में कामयाब रहे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समूह के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभागों के प्रयासों से भविष्य में भी कैम्पस प्लेसमेंट की गति बनी रहेगी। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए श्री सोनल रूंगटा ने बताया कि इस कैम्पस सीजन में अबतक आई प्रमुख कंपनियों में मल्टीनेशनल लेवल की कंपनियों एक्सेंचर, टेक्नोवर्ट, अमेजन, अपील सॉफ्ट तथा टेक महिन्द्रा, एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन सहित अनेक विख्यात कंपनियों ने आकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया है। आनेवाले समय में देश-विदेश की कई नामचीन कंपनियां समूह के कॉलेजों के विभिन्न कोर्सेस के स्टूडेंट्स के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आने वाली हैं।
स्टूडेंट्स के सिलेक्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन श्री संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. डी.एन. देवांगन, डायरेक्टर (एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स) महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स) एडविन एन्थनी सहित समस्त प्रिंसिपल, डीन, एचओडी, फैकल्टी मेम्बर्स ने अपनी शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन में समूह के मैनेजर-प्लेसमेंट्स सुभाष मुदुली तथा टीएण्डपी टीम सहित कॉलेज के फैकल्टी मेम्बर्स का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply