• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अवंतिका श्रीवास्तव करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Aug 30, 2018

Mrs India Avantika Shrivastavaभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत विवेक श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती अवंतिका श्रीवास्तव इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अवंतिका ने चेन्नई में मिसेज इंडिया-2018 का प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने अवंतिका को मिसेज इंडिया 2018 जीतने एवं छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी एवं उन्हें इंटरनेशनल जीत कर छत्तीसगढ़ के लिए खिताब लाने के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी दी।मिसेज इंडिया 2018 प्रतियोगिता में 6 दिनों तक चलने वाले इवेंट में विभिन्न राज्यों से 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इन प्रतिभागियों ने सौंदर्य, बुद्धि, पब्लिक-स्पीकिंग, मिडिया इंटरेक्शन, पर्सनल-इंटरव्यू, थीम-बेस्ड फोटोशूट, टेबल-इंटीक्यूट, फिटनेस, टैलेंट राउंड, नेशनल कास्ट्यूम राउंड, इवनिंग गाउन राउंड, प्रश्नोत्तर राउंड आदि में प्रतिभागिता दी। जिसमें श्रीमती अवंतिका श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता आधारित मापदंडों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह खिताब जीता।
श्रीमती अवंतिका ने लखनऊ से अपनी शिक्षा पूरी की है। वह स्नॉर्कलिंग, पैराग्लाइडिंग और रीवर राफ्टिंग जैसे साहसी खेल में प्रदर्शन करने की शौकीन है। वह अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए साइकलिंग और स्केटिंग करती है। अवंतिका शास्त्रीय नृत्य करती है और पिछले कुछ वर्षों से कथक सीख रही है। वह प्रशिक्षित 3 डी रंगोली डिजाइनर है और नये स्थानों की यात्रा में रूचि रखती है।

Leave a Reply