• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड. प्रशिक्षुओं ने मनाया शिक्षक दिवस

Sep 5, 2018

Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना, अचर्ना तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जेहरा हसन ने अपने उद्बोधन में शिक्षक को देश का वास्तविक निर्माता निरूपित किया जो कि विद्याथिर्यों की गल्तियों में सुधार कर उनकी खूबियों को निखारता है और आने वाले कल को आज से बेहतर बनाता है। इसके साथ ही उन्होंने बीएड प्रशिक्षुओं को डेंगु से जागरूकता हेतु क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उप-प्राचार्या डॉ. संध्या मदनमोहन ने प्रथम गुरू के रूप में अपने माता-पिता, उसके पश्चात अपने शिक्षकों और फिर उन सभी का स्मरण करते हुए नमन किया जिनसे अपने जीवन में कुछ न कुछ सीखा। उन्होंने बी.एड. प्रशिक्षुओं से कहा कि मतदाता के कर्तव्य को समझते हुए सभी छात्राएँ मतदान का उपयोग कर देश के प्रति अपना उत्तरदायित्व पूर्ण करें। बी.एड. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने शिक्षक के महत्व एवं गरिमा को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकरदयाल शर्मा से उनकी ओमान यात्रा के दौरान जुड़ी वास्तविक घटना के माध्यम से बताया साथ ही उन्होंने मौलिक शिक्षा तथा देशप्रेम की भावना जागृत करने हेतु भावी शिक्षकों को प्रेरित किया। बी.एड. प्रशिक्षु छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसमें कविता पाठ, गीत, नृत्य तथा शिक्षक के हमारे जीवन में महत्व तथा डेंगु से बचाव संबंधी लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति प्रमुख थीं। कार्यक्रम में बी.एड. विभाग की प्राध्यापिकाएँ श्रीमती नीतू साहू, भावना, नाजनीन बेग, आशा साहू सहित समस्त बी.एड. प्रशिक्षार्थी छात्रायें उपस्थित थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बी.एड. प्रशिक्षु छात्राओं कामिनी, अनुराधा, सोनाली, तृप्ति, काकोली, मेघा, तृप्तिमयी, किरण माहेश्वरी, भावना, मौसम, नेहा मेरी, सुनिता, अनुसुइया, शबाना, कुन्ती, लीना, नयन, चित्ररेखा एवं स्वाति का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply