• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई महिला महाविद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम, बीकॉम की छात्राओं ने फहराया परचम

Jul 21, 2019

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित परिणामों में भिलाई महिला महाविद्यालय ने पुन: अपनी श्रेष्ठता साबित की। बीकाम अंतिम वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें 50 फीसद छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। बीएससी गृहविज्ञान का परीक्षा परिणाम भी 90 फीसद रहा। प्रथम स्थान आरती पंचाक्षरी, दूसरा स्थान अंकिता पशीने तथा तीसरा स्थान ओशीन को मिला। प्रथम श्रेणी में 6 और द्वितीय श्रेणी में 12 छात्राओं ने सफलता हासिल की।भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित परिणामों में भिलाई महिला महाविद्यालय ने पुन: अपनी श्रेष्ठता साबित की। बीकाम अंतिम वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें 50 फीसद छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। बीएससी गृहविज्ञान का परीक्षा परिणाम भी 90 फीसद रहा। प्रथम स्थान आरती पंचाक्षरी, दूसरा स्थान अंकिता पशीने तथा तीसरा स्थान ओशीन को मिला। प्रथम श्रेणी में 6 और द्वितीय श्रेणी में 12 छात्राओं ने सफलता हासिल की।भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित परिणामों में भिलाई महिला महाविद्यालय ने पुन: अपनी श्रेष्ठता साबित की। बीकाम अंतिम वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें 50 फीसद छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। बीएससी गृहविज्ञान का परीक्षा परिणाम भी 90 फीसद रहा। प्रथम स्थान आरती पंचाक्षरी, दूसरा स्थान अंकिता पशीने तथा तीसरा स्थान ओशीन को मिला। प्रथम श्रेणी में 6 और द्वितीय श्रेणी में 12 छात्राओं ने सफलता हासिल की।बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम 78 फीसद रहा। इसमं से 44 फीसद छात्राएं प्रथम तथा 56 फीसद छात्राएं द्वितीय श्रेणी में सफल रहीं। महाविद्यालय प्रावीण्य सूची में बीएससी गणित प्रथम सौम्या तिवारी, द्वितीय अन्नपूर्णा चन्द्रवंशी, तृतीय शोभारानी, बीएससी बायोलाजी में प्रथम यास्मी देवांगन एवं निशा, द्वितीय स्थान पर अंकिता तथा तीसरे स्थान पर गुलशन रहीं। माइक्रोबायोलॉजी में टोमेश वर्मा, पूजा चन्द्रवंशी तथा रफत आजमा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। बायोटेक्नोलॉजी में प्रथम मुबासा अहसन, द्वितीय आभा आनंद नावलकर तथा तृतीय दीक्षा पांडे रहीं। बीसीए में मोनिका हिरवानी, खुशबू तथा राहिला क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
बीएससी कम्प्यूटर साइंस में सारिका सोनी, सीमा साहू तथा रूपाली सारा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ जेहरा हसना, उप प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन के पटेल एवं सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने बधाई दी है।

Leave a Reply