• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्र सीएमए राहुल को 12.5 लाख का पैकेज

Oct 1, 2019

भिलाई। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्र राहुल रमनानी को सीएमए उत्तीर्ण करने के बाद आईटीसी के कैम्पस सेलेक्शन में 12.5 लाख का पैकेज आॅफर किया गया है। इसके अलावा कंपनी एचआरए एवं वेतन का 10 प्रतिशत बोनस भी देगी। कॉमर्स में 11वीं से लेकर अब तक की पढ़ाई डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट से करने वाले राहुल रमनानी की बहन दिव्या रमनानी भी सीएमए एवं सीए कर चुकी है तथा बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं।भिलाई। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्र राहुल रमनानी को सीएमए उत्तीर्ण करने के बाद आईटीसी के कैम्पस सेलेक्शन में 12.5 लाख का पैकेज ऑफ़र किया गया है। इसके अलावा कंपनी एचआरए एवं वेतन का 10 प्रतिशत बोनस भी देगी। कॉमर्स में 11वीं से लेकर अब तक की पढ़ाई डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट से करने वाले राहुल रमनानी की बहन दिव्या रमनानी भी सीएमए एवं सीए कर चुकी है तथा बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं। राहुल रमनानी ने बताया कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा समय-समय पर जो सेमीनार एवं पब्लिक स्पीकिंग, जीडीपीआई का आयोजन किया जाता हैं वह इंटरव्यू के दौरान काफी उपयोगी हैं। राहुल रमनानी के चयन पर संस्था की डॉ मिट्ठू मैडम, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूष जोशी, प्रियंका शर्मा, नेहा वर्मा ने बधाई दी है। राहुल रमनानी ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था की बेहतर शिक्षा एवं अपने माता-पिता के आशीर्वाद को देते हैं।

Leave a Reply