• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मुख्यमंत्री ने किया डॉ.अनिल घोम की पुस्तक ‘ओरल मेडिसीन’ का विमोचन

Oct 10, 2019

भिलाई। मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ.अनिल घोम व डॉ.सविता घोम द्वारा लिखित टेक्स्ट बुक ऑफ़ ओरल मेडिसीन के चौथे संस्करण का आज विमोचन किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर के विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ.घोम दम्पत्ति के साथ डॉ.श्वेता सिंह, डॉ.श्रेया लुनिया एवं डॉ.विवेक लाठ भी उपस्थित थे। डॉ.अनिल घोम की अब तक 10 से अधिक शैक्षणिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जो भारत एवं भारत के बाहर भी प्रचलित हैं। भिलाई। मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ.अनिल घोम व डॉ.सविता घोम द्वारा लिखित टेक्स्ट बुक ऑफ़ ‘ओरल मेडिसीन’ के चौथे संस्करण का आज विमोचन किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर के विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ.घोम दम्पत्ति के साथ डॉ.श्वेता सिंह, डॉ.श्रेया लुनिया एवं डॉ.विवेक लाठ भी उपस्थित थे। डॉ.अनिल घोम की अब तक 10 से अधिक शैक्षणिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जो भारत एवं भारत के बाहर भी प्रचलित हैं।
इनकी कुछ किताबें युरोपियन देश में स्पैनिश भाषा में भी उपलब्ध है। डॉ. अनिल घोम मैत्री डेन्टल कॉलेज अंजोरा दुर्ग में अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत हैं एवं डॉ.सविता घोम इसी कॉलेज में ओरल मेडिसीन एवं रेडियोलॉजी विभाग में सहप्रध्यापक के पद पर पदस्थ हैं। डॉ.घोम की इस किताब की पूर्ति ने प्रमुख रूप से डॉ.अजीत मिश्रा, डॉ. अभिजीत देवघरे, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. अनुष्ठा देवघरे, डॉ. राहुल राय, डॉ. विवेक ठोवरे, डॉ. श्रेया लुनिया, डॉ. विकास मेश्राम, डॉ. राजकुमार दीवान, डॉ. विवेक लाठ, डॉ.मंजरी, डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. प्रियंका, डॉ.लीन, डॉ. भारती, डॉ.विद्या के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply